ट्रेन की चपेट में आने है नव युवक दर्दनाक की मौत परिवार में मौत का मातम
ट्रेन की चपेट में आने है नव युवक दर्दनाक की मौत परिवार में मौत का मातम
जनादेश 24न्यूज संवाददाता सुरेश कुमार यादव कोसमन्दा@–ट्रेन की चपेट में आने से 42 वर्षीय युवक मौत हो गई। घटना चाम्पा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमन्दा की है।हमारे रिपोर्टर से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात 9:30 बजे की है। मृतक तिहारु राम यादव पिता दल्लू यादव कोसमन्दा निवासी अपना काम निपटा कर घर आ रहा था।तभी पटरी पार करते समय ट्रेन को नही समझ पाये और ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।रात में ही सी आर पी एफ़ चाम्पा द्वारा शव का पंचनामा कर हॉस्पिटल भेजवा दिया गया था।गुरुवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिवार वालो को शौप दिया गया।
बॉक्स
पहले भी कई लोगो की हो चुकी है मौत
गांव के बीचों बीच हमेशा गाड़ी खड़ी रहने से मजबूरी में लोग ट्रेन को क्रास कर आना जाना करते है।जिससे असमय अनेको लोग मौत की आगोस में जा चके है।ग्रामीणों द्वारा कई बार इसका विरोध किया गया उसके बाद भी रेलवे प्रशासन के कानों में जू तक नही रेग रही है।