राष्ट्रीय

महिला सम्मान समारोह का हुआ चांपा में आयोजन

महिला शख्शियत ! हम किसी से कम नहीं

डां. श्रीमति कुमुदिनी द्विवेदी को शिक्षा,साहित्य एवं समाज सेवा के लिए राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान 2024 से किया गया सम्मानित।

*छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा के द्वारा प्रदेश भर के 101 नारी शक्तियों को किया गया सम्मानित ।*

न्यूज़ चांपा ! नारी ईश्वर की अनुपम एवं अद्भुत कृति हैं , पृथ्वी की तरह क्षमता , सूर्य जैसा तेज, समुद्र की तरह गंभीरता , चंद्रमा जैसी शीतलता भारतीय नारियों के गुणों की मणि माला हैं । इसी महानता को लेकर शिक्षा , संस्कृति, अध्यात्म,कला,
साहित्य ,समाज , वन पर्यावरण, राजस्व , खेल, गायन, कम्प्यूटर प्रशिक्षण सहित 36 आयामों एवं क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा उजागर करने वाले , उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं कीर्तिमान स्थापित करने वाले नगर जिला एवं प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले श्रेष्ठ नारी शक्तियों को समाचार जगत के प्रतिष्ठित संस्थान छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर जिला जांजगीर-चांपा के विलक्षण प्रतिभा की धनी , संवेदनशीलता से परिपूर्ण, दृढ़ निश्चयी, कुशल नेतृत्व क्षमता, विशिष्ट कार्य शैली , सरल-सहज और सौम्य व्यक्तित्व के धनी डां श्रीमति कुमुदिनी द्विवेदी को डीबी वैंचर्स/ तनिष्का कोरबा रोड चांपा में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डां चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ के हाथों राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया ।

*नारी प्रतिभा सम्मान समारोह में खचाखच भरा परिसर में आयोजित समारोह दिव्य और भव्य बना।*

कंचन की नगरी चांपा में आयोजित नारी प्रतिभा सम्मान समारोह में रिमझिम रिमझिम बारिश के बाद भी राज्य स्तरीय इस समारोह में परिसर खचाखच भरा हुआ था । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा विधायक माननीय व्यास नारायण कश्यप , पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश ,अकलतरा विधायक माननीय राघवेंद्र सिंहजी, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ,
प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन माननीय ईश्वर दुबे जी, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब माननीय कुलवंत सिंह सलूजा ,
वरिष्ठ पत्रकार कुमारी धानी पटेल रायपुर उपस्थित थी । आयोजन को सफल बनाने डीबी वैंचर्स , तनिष्का, प्रेस क्लब चांपा के सभी सदस्य समारोह को सफल बनाने तैनात थे।गत एक सप्ताह से डां रविंद्र कुमार द्विवेदी तथा शशिभूषण सोनी लोगों को व्यवस्थित रूप से सहभागी बनने मार्गदर्शक की भूमिका का निर्वहन कर रहे थे ।

*पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यापीठ मथुरा से श्रीमति द्विवेदी विद्या वाचस्पति डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से विभूषित ।*

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा के पूर्व सहायक प्राध्यापक ( वाणिज्य ) रहे चुके शशिभूषण सोनी ने बताया कि डां कुमुदिनी द्विवेदी बहनजी जिला शिक्षा अधिकारी , जिला साक्षरता अधिकारी जांजगीर-चांपा के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं । डां. द्विवेदी जांजगीर-चांपा जिले से श्रेष्ठ शिक्षिका के रूप में महामहिम राज्यपाल से पुरस्कृत हैं । साथ ही राष्ट्रीय गुरु गौरव रत्न अवॉर्ड्स 2020 से भी नवाजा गया हैं । वर्तमान में इन्हें जुलाई 2024 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यापीठ मथुरा वृंदावन से विद्या वाचस्पति डाक्ट्रेट की उपाधि से अलंकृत किया गया हैं । 200 से अधिक छात्रों को लेकर गणतंत्र दिवस समारोह 2013 रायपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महामहिम राज्यपाल के हाथों प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया हैं । चांपा गौरव मानद सम्मानोपाधि , जिला स्तरीय महिला प्रतिभा सम्मान , जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान से भी सम्मानित हैं । इतना ही नहीं बल्कि श्रीमति द्विवेदी निराला साहित्य महिला मंडल की कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं । 20 वर्षों से अनवरत साहित्यिक सेवाओं से जुड़ी डां .द्विवेदी अखिल भारतीय कवियत्री सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रमों की सफल संचालन कर चुकी हैं । चाचा नेहरू, व्यावसायिक शिक्षा एवं अन्य समसामयिक विषयों पर इनका आकाशवाणी वार्ता भी प्रसारित किया जा चुका हैं । श्रीमती द्विवेदी लायनेस क्लब चांपा से जुड़कर डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन की सेवा दायित्व का बखूबी निर्वहन कर चुकी हैं । समाज सेवा के क्षेत्र में ख्याति लब्ध संस्थान लायनेस क्लब चांपा के द्वारा इन्हें सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, सर्वश्रेष्ठ सचिव सर्वश्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन व्यवसायिक शिक्षा प्रोजेक्ट पर श्रेष्ठ कार्य करने हेतु इन्हें सम्मानित किया जा चुका हैं ।

*विभिन्न संस्थाओं ,समाज सेवियों तथा संगठनों द्वारा श्रीमति द्विवेदी सम्मानित ।*

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश में महिला प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया हैं । डॉ.कुमुदिनी द्विवेदी को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा द्वारा राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किए जाने पर समस्त कर्मचारी स्टाफ नंदेली रायगढ़, प्रेस क्लब चांपा के सभी पदाधिकारियों , निराला साहित्य मंडल एवं महिला मंडल चांपा , अक्षर साहित्य परिषद, प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति चांपा, अखिल भारतीय मारवाड़ी सामाजिक संस्थान, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों , साहित्यिक संस्थाओं, सामाजिक , पारिवारिक एवं इष्ट मित्रों तथा शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभ कामनाएं दी हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *