ज़िला

*वजन त्यौहार 2024: प्रचार रथ के माध्यम से किया जा रहा जागरूक*

*वजन त्यौहार 2024: प्रचार रथ के माध्यम से किया जा रहा जागरूक*

जांजगीर-चांपा 20 सितम्बर 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 सितंबर 2024 से 23 सितंबर 2024 तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। वजन त्यौहार उद्देश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान सभी परियोजनाओं अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि एल.ई.डी. स्क्रीनयुक्त वाहन के माध्यम से जांजगीर, पेण्ड्री, सुकली, धुरकोट, बुडैना, अवरीद, शिवरीनारायण, केरा, खरताल, नेगुडीह, नवागढ, सेमरा, बिर्रा, करनौद, पोड़ीशंकर, गोविन्दा, बम्हनीडीह, चांपा, पंतोरा, खिसोरा, डोगरी, बलौदा, चारापारा, बछौद, अमलीपाली, सोमडीह, दल्हापोड़ी, कटघरी, परसाहीनाला, अकलतरा, मुलमुला, व्यासनगर, चण्डीपारा, पामगढ़, मेंहदी, मेऊ सहित विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर वजन त्यौहार का प्रचार-प्रसार कर नागरिको को जागरूक किया जा रहा है।
स/क्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *