शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला कोसमंदा में किया गया वृक्षारोपण
शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला कोसमंदा में किया गया वृक्षारोपण
जांजगीर चांपा जिले के कोसमंदा के स्कूल प्रांगण शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां मुख्य अतिथ्य तिरिथ राम राठौर जी किराना दुकान ब्यवसायी का विशेष सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ तिरीथ राम राठौर ने अपने घर उस बरगद पीपल का दो साल तक सेवा कर सभी शिक्षक एवम छात्रों के सहयोग से स्कूल प्रांगण में रोपित किए गए यह वृक्ष रोपण का कार्य रामखिलावान यादव जनादेश 24न्यूज के संपादक के दिशा निर्देश पर सफल रहा इस वृक्षारोपण कार्यक्रम विश्वकर्मा जयंती विशेष दिवस पर रखा गया था और इस कार्यक्रम को विशेष देखरेख शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला कोसमंदा के प्रधान पाठक एन पी रात्रे जी ,शिक्षक देवेंद्र राठौर एल बी ए शिक्षक,शिक्षिका रश्मि देवांगन जी ,एवम रामकुमार जी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला कोसमंदा ,एवम सफाई कर्मचारी संतोष और छात्रों में सुमित कुमार यादव , शाहिल,ध्रुवकुमार एवम कामता प्रसाद बरेठ जी एवम प्रतिष्ठित ग्रामीण नागरिक सोहन साहु जी का इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशेष रुचि रहा एवम विशेष सहयोग प्रदान किया गया है