कोसा ,कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा के ह्दय स्थल गुरुनानक रेसीडेंसी गौरव पथ के पास सप्त-दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य का आज़ अंतिम दिन था
कोसा ,कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा के ह्दय स्थल गुरुनानक रेसीडेंसी गौरव पथ के पास सप्त-दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य का आज़ अंतिम दिन था
न्यूज़ चांपा । श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य की समापन बेला में पूज्या साध्वी सुश्री राधिका किशोरी जी को प्रेस क्लब चांपा के उर्जावान अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, पत्रकार राजीव मिश्रा, छतीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा के विशेष प्रतिनिधि शशिभूषण सोनी, मार्गदर्शक डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी द्वारा पुष्प गुच्छ, श्रीफल, राजधानी से जनता तक समाचार-पत्र का वार्षिक कैलेंडर तथा अभिनंदन-पत्र भेंटकर कथा पंडाल मंच पर से सम्मानित किया गया । इसके पूर्व प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष सहित प्रतिनिधियों ने श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य का रसपान किया । कथा का अंतिम दिन होने के कारण गुरुनानक रेसीडेंसी का कथा पंडाल खचाखच भरा हुआ था। नगर के विभिन्न वार्डों सहित अन्यान्न्य स्थानों से पधारे श्रद्धालु भक्त स्वर्गीय गीतांजलि देवी देवांगन के वार्षिक श्राद्ध निमित्त श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य पूज्या साध्वी राधिका किशोरी के सानिध्य में भक्ति रस का आस्वादन किया ।