राष्ट्रीय

सक्ति में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

सक्ती में बालवाड़ी के बच्चों हेतु खेल आधारित आरंभिक विकासात्मक शिक्षण पद्धति सम्बन्धी 3 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

**इस प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर के रूप मे पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप का विशेष भूमिका रहा*

सक्ती – जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार एवं शिक्षा अधिकारी खंड समन्वयक के कुशल निर्देशन में तीन दिवसीय इसीसीई बालवाड़ी प्रशिक्षण का आयोजन 28 से 30 अगस्त 2024 तक क्षत्रिय राठौर भवन पोरथा में किया गया। इस प्रशिक्षण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री के पी राठौर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलीमा बड़गे खंड शिक्षा अधिकारी घसिया राम दिनकर और मास्टर्स ट्रेनर्स पुष्पेंद्र कुमार कश्यप मीरा देवांगन लक्ष्मी भैंना सत्या कौशिक द्वारा प्राथमिक शाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं को विस्तारपूर्वक प्रारम्भिक शिक्षा तथा शिक्षण तरीकों के बारे में अवगत कराया गया।

इस मौके पर जिला डायट से एमके जायसवाल द्वारा प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के फीडबेक पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण की सार्थकता पर विशेष बल दिया गया तथा मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वारा बताए गए शिक्षण गतिविधियों का बालवाड़ी में शतप्रतिशत संचालन कर शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर करने की अपेक्षा व्यक्त की गई। उक्त प्रशिक्षण में शक्ती ब्लॉक में संचालित 64 बालवाड़ी से संबंधित प्राथमिक शाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण मे कुल 120 प्रतिभागी सम्मिलित हुआ था।

इस दौरान इसीसीई का परिचय एवं महत्व, बच्चों की अवधारण क्षमता, अधिगम शैली एवं विविधता, विकास के आयाम, बच्चों की विकासात्मक आवश्यकताएं तथा बच्चों की आरंभिक शिक्षा में पालकों की सहभागिता, प्रारंभिक वर्षों के लिए शिक्षण पद्धति एवं खेल आधारित शिक्षण, अनुकूल शिक्षण परिवेश तथा आंगनबाडी एवं बालवाड़ी के परिवेश संबंधी विस्तृत चर्चा की गई।

वहीं मास्टर ट्रेनर्स पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप एवं मीरा देवांगन लक्ष्मी बेना सत्या कौशिक द्वारा बेहद ही रोचक तरीके से लर्निंग प्रिंसपल, थीम आधारित पाठ्यकम का परिचय, दैनिक शिक्षण योजना और गतिविधि, पुस्तकों की संरचना का परिचय, प्रारंभिक भाषा विकास, सुगमकर्ता द्वारा कहानी सुनाने की गतिविधि इत्यादि के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस प्रशिक्षार्थियों द्वारा बच्चों और समूह के साथ पूर्ण दिवस की दैनिक शिक्षण योजना का प्रदर्शन, भाषा एवं गणितीय शिक्षण की रणनीतियों पर बातचीत, संज्ञानात्मक विकास एवं उससे जुड़ी गतिविधियों पर चर्चा , और उल्लास शपथ करने के उपरांत बालवाड़ी एवं आंगनबाड़ी में किये जाने वाले आगामी कार्ययोजना की समीक्षा के साथ समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *