ज़िला

फैक्ट्री में काम कर चुके मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण करने बहेराडीह गांव पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम केंद्रीय श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष के शिकायत पर एक्शन मोड में आये कलेक्टर।

फैक्ट्री में काम कर चुके मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण करने बहेराडीह गांव पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम केंद्रीय श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष के शिकायत पर एक्शन मोड में आये कलेक्टर।

जांजगीर चांपा सिलिकोसिस मामले की आंच महामहिम राष्ट्रपति दिल्ली तक पहुँचने और कलेक्टर के जनदर्शन में बार बार शिकायत दर्ज होने पर आज कलेक्टर एक्शन मोड पर दिखे और बहेराडीह में स्थापित फैक्ट्री के मामले के कड़ी कार्यवाही के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर शिकायतकर्ता केंद्रीय श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष और ग्रामीणों के उपस्थिति में निष्पक्ष जांच करने का भरोसा दिलाया। वहीं आज स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुँचे और सालों से फैक्ट्री में काम करने के बाद काम छोड़ने वाले ग्रामीणों का बलगम जांच के लिए सेम्पल इकट्ठा किया गया।
मामला बलौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी बहेराडीह की है। जहाँ सालों से संचालित फैक्ट्री में काम करने वाले करीब दर्जनभर मजदूरों की मौत सिलिकोसिस से होने के बाद भी पत्थरों की पिसाई का काम बंद नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने केंद्रीय श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष चूड़ामणि राठौर के नेतृत्व में सोमवार 9 सितंबर को जनदर्शन में कलेक्टर आकाश छिकारा से मुलाकात कर लिखित शिकायत दर्ज किया। बार बार जनदर्शन में फैक्ट्री का शिकायत आने और मामला महामहिम राष्ट्रपति भवन दिल्ली तक पहुँचने पर कलेक्टर ने आज मामले की उच्च स्तरीय जांच समिति बनाकर शिकायतकर्ता ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में कराए जाने का भरोसा दिलाया है।
आज तक फैक्ट्री में मजदूरों का नहीं हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।
बलौदा जनपद पंचायत के बीएमओ डॉ रामायण सिंह के निर्देश पर चिकित्सको की टीम बहेराडीह पहुँची। जहाँ चिकित्सको के सवाल के जवाब में ग्रामीणों ने टीम को बताया कि आज तक फैक्ट्री में मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया गया है। फैक्ट्री में आज भी पत्थरों की पिसाई का काम होता है। इसका प्रमाण आसपास के घर ,पेड़ पौधे, तालाब है। जहाँ धूल की परत जांच टीम को ग्रामीण पुष्टि करेंगे।
टीम में डॉ बलराम रोहिदास एमओ, सत्येंद्र गुप्ता बीईटीओ, आशीष राठौर एमएलटी, राजेश ओगरे एसटीएस, सूरज कुमार सीएचओ, ओमप्रकाश साहू आरएचओ, सुरेश खूंटे आरएचओ, श्रीमती मंगला राव आरएचओ आदि शामिल थे। इस मौके पर गांव के उपसरपंच चन्दा सरवन कश्यप,मितानिन रामबाई यादव, भगवती यादव,लक्ष्मीन यादव, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, सुधराम यादव, बलराम यादव, सक्रिय महिला ललिता यादव,मीना चौहान, सरस्वती चौहान, रामकुमार यादव, गायत्री यादव और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *