राष्ट्रीय

शिशु मंदिर चांपा में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में मंत्री ओ पी चौधरी की उपस्थिति में हुआ समापन समारोह संपन्न

शिशु मंदिर चांपा में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में मंत्री ओ पी चौधरी की उपस्थिति में हुआ समापन समारोह संपन्न
संपादक रामखिलावन यादव
जनादेश 24न्यूज जांजगीर चांपा विद्या भारती मध्य क्षेत्र क्षेत्रीय जूड़ो कुरास , ताइक्वांडो एवं कराते खेलकूद प्रतियोगिता – 2024 दिनांक 14 अगस्त 2024 से 1-2 सितंबर 2024 तक आयोजित समापन समारोह में सहभागिता सुनिश्चित ।
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं जिला जांजगीर-चांपा के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी सरस्वती शिशु मंदिर चांपा पहुंचे और 18 दिवसीय प्रतियोगिता का समापन किये ।
*सकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित करने वाले ही खिलाड़ी बनते हैं सर्वश्रेष्ठ – ओमप्रकाश चौधरी ।*
तिल भाण्डेश्वर बाल कल्याण समिति चांपा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में विद्या भारती की योजनानुसार सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के संयोजकत्व में क्षेत्रीय जूडो / कुरास /ताइक्वांण्डो / कराते खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के वित्त मंत्री एवं ज़िला जांजगीर-चांपा के प्रभारी मंत्री माननीय ओमप्रकाश चौधरी , विशिष्ट अतिथि डॉ देवनारायण साहू प्रान्त संगठन मंत्री एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रशेखर देवांगन प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ थे ।
*स्वस्ति वाचन के बाद अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत-सत्कार किया गया ।*
पूर्णतः स्वदेशाभिमान रंग में रंगे आयोजित समारोह में मंच पर अभ्यागतों में मुख्यतः विद्यालय के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद देवांगन ,व्यवस्थापक डॉक्टर शांति कुमार सोनी एवं विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप थे ।
*भारतीय संस्कृति की झलक दिखा , विद्या भारती से सम्बद्ध स्वयंसेवक बड़ी तादाद में सहभागी ।*
समारोह के प्रारंभ में में माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया । तत्पश्चात् स्वस्ति वाचन के साथ-साथ अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत-सत्कार किया गया । समारोह में विद्या भारती से सम्बद्ध स्वयंसेवकों की सहभागिता सुनिश्चित रही । आज़ देश में विद्या भारती जैसे सेवा करने वाले लोगों की अधिक आवश्यकता हैं । विजयी प्रतिभागी इसके बाद अखिल भारतीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे ।
*खेल भावनात्मक होता हैं । उत्साह , उत्तेजना और घबराहट से लेकर डर,उदासी , क्रोध और निराशा तक कई भावनाएं महसूस की जा सकती हैं : ओमप्रकाश चौधरी।*
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल भावनात्मक होता हैं – एथलीटों, कोचों और दर्शकों के लिए । उत्साह, उत्तेजना और घबराहट से लेकर डर, उदासी, क्रोध और निराशा तक कई भावनाएं महसूस की जाती हैं । भावनाएं व्यवहार को संचालित करती हैं और अक्सर यह तय करती हैं कि आप प्रतियोगिता में खिलाडी के रूप में कैसा प्रदर्शन करते हैं । एक उच्च प्रदर्शन करने वाला खिलाडी बनने के लिए , आपको अपनी भावनाओं को समझने और प्रबंधित करने की आवश्यकता हैं ताकि वे आपके प्रदर्शन में बाधा डालने के बजाय आपकी मदद करें । अपनी ताकत को समझना और उनका उपयोग कैसे करना हैं , विकास की मानसिकता अपनाना । अपनी भावनाओं का रणनीतिक रूप से उपयोग करना और धैर्य विकसित करना, ये सभी मानसिक दृढ़ता, आशावाद, प्रेरणा और लचीलापन बनाने में योगदान करते हैं ।
*प्रत्यक्ष अनुभवों को प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने साझा किया और अपनी बातें ठेठ छत्तीसगढ़ी में रखी ।*
खचाखच भरे भगनी निवेदिता हाल में अपनी ओजस्वी वाणी से प्रदेश के वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी ने अपने जीवन में अध्ययन के दौरान विद्यार्थियों को सीधे और सरल शब्दों में बयां जगजाहिर कर दिया । उन्होंने बड़े ही सौम्य और सरल शब्दों में कहा कि मैं विद्यार्थी जीवन में अपने प्रत्यक्ष अनुभव से जानता हूं कि सकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित करने से खिलाडी पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ सकता हैं और हममें सर्वश्रेष्ठता आ सकती हैं ।
*एक-दुसरे से जुड़ाव सहयोग और दोस्ती की भावना को बढ़ावा देता हैं – चंद्रशेखर देवांगन ।*
समारोह को अध्यक्षीय उद्बोधन से संबोधित करते हुए चंद्रशेखर देवांगन ने कहा कि खेल खेलना जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों को एकजुट करता हैं । एक-दूसरे से जुड़ाव , सहयोग और दोस्ती की भावना को बढ़ावा देता हैं । वे एक-दूसरे से जुड़ाव , साहचर्य और समर्थन के अवसर प्रदान करते हैं । कौशल का विकास , नेतृत्व , संचार , अनुशासन और लचीलापन खेल से मिलने वाले जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सीख हैं ।
*जनादेश पोर्टल न्यूज़ के प्रतिनिधि डॉ रामखिलावन यादव तथा शशिभूषण सोनी से वित्त मंत्री का भेंट-मुलाक़ात ।*
आयोजित समारोह के समापन के बाद जनादेश पोर्टल न्यूज़ के प्रमुख डॉ रामखिलावन यादव तथा छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा के आमंत्रित प्रतिनिधि व दैनिक राजधानी से जनता तक समाचार-पत्र के संपादकीय लेखक शशिभूषण सोनी ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी जी से भेंट-मुलाक़ात किया और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया । उन्होंने प्रदेश सरकार की जनहितैषी कार्य की जनादेश पोर्टल न्यूज़ पर समय-समय पर प्रकाशित खबरों पर साधुवाद दिया । जनादेश पोर्टल न्यूज़ लांच करने पर अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी । डॉ यादव तथा शशिभूषण सोनी ने हदय से आभार व्यक्त किया ।
*समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्री माननीय ओमप्रकाश चौधरी के कारण बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रही सहभागिता ।*
इस अवसर पर जिला कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एस डी एम नीर निधि नंदेहा, भाजपा जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, व्यास नारायण कश्यप विधायक जांजगीर-चांपा, चांपा तहसीलदार पुलकित साहू,रवि पांडे, चंद्रकिशोर श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुर, सीए नवनीत सोनी इंजीनियर व भाजपा नेता रवि पाण्डेय, प्रदीप नामदेव, अनंत थवाईत, रवीन्द्र कुमार सराफ , प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पाण्डेय , रविशंकर गबेल , डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी, विजय देवांगन, परिचय मिश्रा, अशोक शर्मा, संजय यादव, नरोत्तम पटेल, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप पूर्व जनपथ सदस्य कमरीद, उमा राजेंद्र राठौर जी, रवि गबेल ,बजरंग दास कंसारी , ऋचा राज , रामफल केवट, गजानंद कश्यप , संतोष सिंह जब्बल, दीपक कन्नौजे सभी प्रतिभागी भैया-बहन के साथ-साथ सरस्वती सेवा मण्डल चांपा के पदाधिकारी, आचार्य बन्धु भगिनी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमति ललिता तिवारी , आभार प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप तथा सम्यक जानकारी प्रचार-प्रसार प्रमुख शुभांशु मिश्रा ने दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *