राष्ट्रीय

नगर के श्रेष्ठ,कुशल ,अनुभवी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मति रितु तिवारी को राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान 2024से सम्मानित

*नगर के श्रेष्ठ , कुशल , अनुभवी वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती रीतू तिवारी को राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया ।*

*छत्तीसगढ़ के 36 विधाओं , आयामों एवं क्षेत्रों में पारंगत 101 नारी शक्तियों को दिया गया राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान ।*

न्यूज़ जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान -2024 के अंतर्गत महिला कानून , नारी अधिकार , बालिकाओं के लिए कानून , मोटर वाहन अधिनियम और राजस्व अधिनियम के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती रीतू तिवारी को सम्मानित किया गया । यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के करकमलों से प्रदान किया गया ।

*सम्मान समारोह में डॉ चरणदास महंत सहित अविभाजित जांजगीर-चांपा के चार विधायक पहुंचे ।*

डीबी वैंचर्स सिवनी रोड़ चांपा में आयोजित सम्मान समारोह अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में जांजगीर-चांपा विधायक माननीय व्यास नारायण कश्यप जी, पामगढ़ विधायक माननीय शेषराज हरबंश , अकलतरा विधायक माननीय राघवेंद्र सिंह, जैजैपुर विधायक माननीय बालेश्वर साहू , प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन माननीय ईश्वर दुबे और प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब माननीय कुलवंत सिंह सलूजा एवं वरिष्ठ पत्रकार रायपुर सुश्री धानी पटेल उपस्थित थी । समारोह का सफ़ल संचालन डॉ रविंद्र द्विवेदी ने किया ।

*दो दशक से अधिवक्ता के रुप में कार्यरत हैं रीतू ।*

उल्लेखनीय हैं अधिवक्ता श्रीमती रीतू तिवारी अनवरत् 18 वर्षों से भी अधिक समय तक अधिवक्ता के रूप में एवं सह-सचिव निराला साहित्य महिला मंडल, सदस्य अधिवक्ता संघ चांपा , विधिक सलाहकार शाकउमावि चांपा के रुप में अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन कर चुकी हैं । इन्हें शिक्षा कला साहित्य अकादमी द्वारा जिला स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान – 2022 से भी पुरस्कृत किया गया हैं ।

*रीतू तिवारी के अनुभव और कानूनी ज्ञान का सफ़र जारी हैं ।*

अधिवक्ता श्रीमती रीतू तिवारी ने अपने उत्कृष्ट विधिक कार्यों से समाज में महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा और सशक्तिकरण के लिए सराहनीय योगदान दिया हैं । उनका अनुभव और कानूनी ज्ञान उन्हें इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान प्रदान करता हैं , जिसने ना केवल न्यायपालिका में बल्कि समाज में भी उनकी प्रतिष्ठा को ऊंचाइयों पर पहुंचाया हैं और आज उन्हें छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा द्वारा राज्य स्तरीय महिला प्रतिभा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया हैं ।

*दैनिक राजधानी से जनता तक विशेष साक्षात्कार ! यह सम्मान मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत हैं : अधिवक्ता श्रीमति रीतू तिवारी ।*

छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन तथा छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा के संयुक्त तत्वावधान में डीबी वैंचर्स सिवनी रोड़ चांपा में आयोजित सम्मान समारोह में नारी प्रतिभा सम्मान से विभूषित नगर की अधिवक्ता श्रीमति रीतू तिवारी ने दैनिक राजधानी से जनता तक समाचार-पत्र के संपादकीय लेखक शशिभूषण सोनी से विस्तृत चर्चा की । स्वभाव से बिल्कुल शांत , धीर-गंभीर और सौम्य चेतना तथा आकर्षक व्यक्तित्व की महिला श्रीमती रीतू तिवारी ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत हो चुकी हैं । इनके पिता भी नगर के जाने-माने अधिवक्ता , नोटरी और समाजसेवी हैं और मां श्रीमति शशि तिवारी नपा चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी रह चुकी हैं । चुनावी के बाद राजनैतिक सक्रिय हैं । वह जिला महिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चांपा की सचिव के दायित्व का निर्वहन कर रही हैं । नगर की उर्जावान महिला श्रीमती रीतू तिवारी ने नगर के साहित्यकार शशिभूषण सोनी से विशेष बातचीत में कहा कि यह नारी प्रतिभा सम्मान मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत हैं । नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करते हुए , मैंने हमेशा यह प्रयास किया हैं कि हर महिला व बालिका को उसका न्यायिक अधिकार मिले और उसे अपने जीवन में किसी भी प्रकार के भेदभाव का सामना न करना पड़े । इस दिशा में मेरा प्रयास जारी रहेगा ।

*पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ाने वाली सशक्त दावेदार ! नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया क़दम महत्वपूर्ण ।*

अपने मम्मी-पापा की प्रिय श्रीमति रीतू तिवारी पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ाने में लगी हुई हैं और वह खुद भी अधिवक्ता का कार्य कर रही हैं । वह सामाजिक , धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में अग्रणी रहती हैं । छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान -2024 से सम्मानित किए जाने पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और इस सम्मान को नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया । इस अवसर पर उपस्थित छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा के पदाधिकारीगण,निराला साहित्य महिला मंडल चांपा, तहसील अधिवक्ता संघ, डीबी वैंचर्स एवं तनिष्का के मैनेजर एवं स्टाफ कर्मचारीगण, क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि गण,गणमान्य व्यक्तियों ने एडवोकेट श्रीमती रीतू तिवारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *