ज़िला

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती पर शिक्षको का हुआ सम्मान और शिक्षा और गुरु का महत्व पर सुरेश कुमार यादव ने प्रकाश डाला

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती पर शिक्षको का हुआ सम्मान और शिक्षा और गुरु का महत्व पर सुरेश कुमार यादव ने प्रकाश डाला

जांजगीर चांपा जनादेश24न्यूज गायत्री बाल संस्कार विद्यालय कोसमंदा में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री समारू राम यादव सेवा निवृत प्रधान पाठक एवम विशिष्ठ अतिथि के रूप में संचालन समिति के अध्यक्ष गेंदराम जी बरेठ एवम पदाधिकारी रामरतन राठौर छतराम राठौर ,बिरिछराम राठौर ,एवम वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवम न्यूज ब्यूरोचिफ सुरेश कुमार यादव जी उपस्थित रहे एवम इस स्कूल के प्राचार्य शिवकुमार यादव उप प्राचार्य साधना राठौर ,वरिष्ठ शिक्षक राहुल शर्मा ,एवम समस्त शिक्षक स्टॉफ उपस्थित रहे
शिक्षक दिवस के इस शुभ अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्र पति राधाकृष्णन जी की छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर एवम माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात स्कूल के शिक्षक एवम शिक्षिकाओ को उपहार एवम माल्यार्पण किया गया है
न्यूज ब्यूरोचिफ़ एवम वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक दिया की तरह स्वयं को जलाकर शिक्षा रूपी प्रकाश से छात्रों को जीवन में उन्नति के मार्ग को बतलाते है
शिक्षक समाज की दिशा और दशा को बदलने वाले होते है शिक्षक ही नीव से लेकर निर्माण तक छात्र की प्रतिभा को निखारने का काम करता है
इसी लिए कहते है कि गुरु रे ब्रह्म गुरु रे विष्णु ,गुरू रे देवा महेश्वर गुरु रे साक्षात परम ब्रह्म तस्मय श्री गुरु वे नमः
इस लिए शिक्षक को ईश्वर के समतुल्य माना जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *