कोसमंदा जन भागीदारी शाला प्रबंधन की सहयोग में शिक्षक दिवस पर हुआ शिक्षकों का सम्मान
कोसमंदा जन भागीदारी शाला प्रबंधन की सहयोग में शिक्षक दिवस पर हुआ शिक्षकों का सम्मान
जनादेश24न्यूज – जांजगीर-चांपा जिले के चांपा अनुभाग के समीपस्थ जिले बड़ा पंचायत ग्राम कोसमंदा के हाई स्कूल परिसर में आज शिक्षक दिवस के अवसर में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें सभी शिक्षकगणों का अक्षत पुष्प रोली तिलक एवं श्रीफल से भेंट करके स्वागत किया गया जिसमें कोसमंदा के सभी स्कूलों के सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के गुणों को बताया शिक्षक पर अपना वक्तव्य दिए साथी शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मन से शुभकामनाएं प्रेषित किया समिति के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ राजू यादव के वक्तव्य के आंसू से सभी विद्यार्थी भाव विभोर हो गए थे
इस अवसर में सभी नवनियुक्त जन भागीदारी शाला प्रबंधन समितियो के अध्यक्ष सभी स्कूलों के प्राध्यापक एवम जनप्रतिनिधि उपस्थित थे