आईसेक्ट कंप्यूटर कॉलेज चांपा में मनाया गया शिक्षक दिवस शिक्षको का हुआ समापन समारोह
आईसेक्ट कंप्यूटर कॉलेज चांपा में मनाया गया शिक्षक दिवस शिक्षको का हुआ समापन समारोह
जनादेश24न्यूज जांजगीर चांपा स्थानीय गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आईसेक्ट कंप्यूटर कॉलेज चांपा में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां विद्यादायिनी मां सरस्वती और श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैलचित्र में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही विधार्थियो ने सरस्वती वंदना भी किया, इसके पश्चात पुष्प और श्रीफल भेंट कर संस्था के प्राचार्य मूलचन्द गुप्ता, शिक्षिका सुश्री ज्वाला यादव व अन्य सभी का स्वागत एवम अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर केक भी काटे।
संस्था प्रमुख मूलचन्द गुप्ता ने अपने स्टॉफ को पेन श्रीफल और गमछा भेंट कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने वक्तव्य में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रथम शिक्षक हमारे माता पिता हैं, और उसके बाद वह प्रत्येक व्यक्ति जिनसे हमे कुछ सीखने को मिलता है वे सभी शिक्षक हैं, उन सभी का हमे सम्मान करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
शिक्षिका सुश्री यादव मेम ने भी शिक्षक दिवस पर अपनी विशेष पंक्तियों से शिक्षा के महत्व को बताया तथा सभी को शुभकामनाएं दीं।
सभीं विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपना परिचय और भविष्य में अपने प्लानिंग की रूपरेखा सभी के साथ साझा किए। संस्था के प्राचार्य श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति रखते हुए अपने लक्ष्य के अनुरूप प्लानिंग और लगातार मेहनत करने की सलाह दी। अंत मे नास्ते और मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मनीषा पटेल, रश्मि कैवर्त, रितिका चौहान, राधिका पटेल, सकुंतला, सुभद्रा कुजूर, बसंत, ओम प्रकाश, हरीश कुमार बरेठ, हरीश, कृष्णा गुप्ता, रवि शंकर, नीरज यादव, संस्था के स्टॉफ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।