राष्ट्रीय

प्रतिभा का मान सम्मान हिंदी दिवस पर सुषमा प्रेम पटेल को मिला हिंदी काव्य रत्न सम्मान मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है

प्रतिभा का मान सम्मान हिंदी दिवस पर सुषमा प्रेम पटेल को मिला हिंदी काव्य रत्न सम्मान मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है

जनादेश 24न्यूज नेपाल के लुंबिनी में आयोजित किए गया एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में कवयित्री श्रीमती सुषमा प्रेम पटेल रायपुर छत्तीसगढ़ को सम्मानित किया गया । नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा भाषा तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रचनाकारों को एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया गया। हिंदी दिवस के मौके पर शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित किए गए हिंदी दिवस अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में बहुमुखी प्रतिभा के धनी आदरणीया सुषमा प्रेम पटेल जी को हिंदी काव्य रत्न मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया हैं ।

साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि सुषमा प्रेम पटेल ज़िले के ख्याति प्राप्त कवयित्री हैं , जिनकी अनेक रचनाएं साहित्य के क्षेत्र में गौरवान्वित हैं । उल्लेखनीय योगदान के लिए अब तक 500 से अधिक ऑनलाइन ऑफलाइन सम्मान मिल चुके हैं ।

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु कहते हैं कि सुषमा पटेल जी की रचना जीवंत लगती हैं , बड़े अच्छे शब्दों का चयन किया हैं । कविता में ऐसे साहित्यकारों से ही असल समाज का निर्माण होता हैं , जो ऐसे विशिष्ट रचनाकारों की पहचान कर राज्य की प्रोत्साहन राशि तथा सम्मान करने की आवश्कता है
आयोजित किए गए इस प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, अमेरिका, कनाडा तथा तंजानिया से 6742 महिला पुरुष रचनाकारों की सहभागिता थी जिसमें 675 प्रतिभाओं का उत्कृष्ट कविता के आधार पर चयन कर सम्मानित किया गया हैं । आयोजक संस्था को हार्दिक धन्यवाद देते हुए शब्द प्रतिभा वर्षों से देश विदेश के कवि तथा लेखकों को विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मान कर प्रोत्साहित करती आई हैं । संस्था की सचिव चरना कौर कहती हैं हिंदी आज किसी एक देश की भाषा नहीं बल्कि विश्व भाषा बन चुकी हैं । सभी के अपनी भाषा, साहित्य, कला और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए । इस प्रतियोगिता में हजारों साहित्यकारों ने देश-विदेश में प्रतिभागिता की जो संस्था के लिए गर्व का विषय हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *