ज़िला

सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों का विज्ञान मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन बना सराहनीय बच्चो ने भारी उत्साह पूर्वक भाग लिए

*सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों का विज्ञान मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन बना सराहनीय बच्चो ने भारी उत्साह पूर्वक भाग लिए

संपादक रामखिलावन यादव

जांजगीर चांपा जिला उप मुख्यालय चांपा सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ की योजनानुसार जिला स्तरीय विज्ञान मेला एवं वैदिक गणित प्रश्न मंच का आयोजन अकलतरा में बीते रविवार को सम्पन्न हुआ, इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर हटरी चांपा के 14 भैया एवं 7 बहन आचार्य अरुण सिंह कंवर, गोपी कुमार एवं कु आरती देवांगन के संरक्षण में शामिल होकर शानदार प्रदर्शन किया,8 छात्रों को प्रथम,8 छात्रों ने द्वितीय स्थान एवं 02 विद्यार्थी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,
माही गोस्वामी कक्षा चतुर्थ ने कचरा प्रबंधन पर आधारित मॉडल प्रस्तुत कर पहला स्थान प्राप्त किया,इसी प्रकार मुस्कान कंसारी ने सरल मशीन पर आधारित विज्ञान मॉडल,आर्यन यादव नितेश साहू कृष्ण श्रीवास ने विज्ञान प्रश्नमंच में भाग लेकर प्रथम स्थान को प्राप्त किया,भैया संदर्भ गोवर्धन सोनी ने विज्ञान पत्र वाचन में भी पहला स्थान प्राप्त किया, चंचल बैरागी गति पर आधारित विज्ञान मॉडल, हिमांशु जायसवाल में क्षेत्रफल एवं आयतन की अवधारणा पर आधारित विज्ञान प्रदर्श पर पहला स्थान को प्राप्त किया,
भैया ऋषभ वैष्णव आधारभूत संक्रियाओं पर आधारित विज्ञान मॉडल, मयंक केवट कृषि तकनीक पर आधारित विज्ञान मॉडल, अनुराग देवांगन ने तंतु एवं वस्त्र पर आधारित विज्ञान मॉडल, समीर बरेठ ने संवेदकों पर आधारित विज्ञान मॉडल मोक्ष जायसवाल ने विज्ञान प्रयोगात्मक अंशु केवट विज्ञान पत्र वाचन मयंक जायसवाल संभव भुज के गुणधर्म पर आधारित विज्ञान प्रदर्श में द्वितीय स्थान पर रहे, साथ ही टीना कंसारी ने गणित प्रयोगात्मक प्रतियोगिता में भाग लेकर द्वितीय स्थान को प्राप्त किया। बहन अन्या देवांगन एवं प्रभात सोनी को तृतीय स्थान मिला,
विद्यालय की सभा कक्ष में सफलता प्राप्त भैया बहनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समारोह में बताया गया की स्थान प्राप्त सभी भैया बहन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में कोरबा एवं बिरकोना में शामिल होंगे, प्रबंध समिति के पदाधिकारी ने भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। श्री रवि शंकर गबेल प्रधानाचार्य, श्री चंद्रशेखर तिवारी, पूर्णिमा कटकवार, रागिनी शुक्ला, गोमती देवांगन, आशा किरण पाण्डेय, ममता तिवारी, सनत कुमार साहू, किशोर कुमार यादव, अरुण सिंह कंवर, कुमारी मीनाक्षी देवांगन, श्रीमती ममता श्रीवास, श्रीमती खुशीला तिवारी, पार्वती साहू, कीर्ति गुप्ता, कमल सिंह जांगड़े, विजय कुमार देवांगन, रमेश कुमार यादव, लीलाधर गबेल सहित अभिभावक बंधु भगिनी उपस्थित थे,,,।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *