सामाजिक सहयोग वरिष्ठ समाजसेवी एवम प्रधान पाठक के सहयोग से गरीब बच्चो को सहयोग राशि प्रदान कर मानवता का परिचय दिए
सामाजिक सहयोग वरिष्ठ समाजसेवी एवम प्रधान पाठक के सहयोग से गरीब बच्चो को सहयोग राशि प्रदान कर मानवता का परिचय दिए
जनादेश 24न्यूज सामाजिक सहयोग वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रधान पाठक दलदली गिरौदपुरी के जलबाई पैकरा जी ने जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के बुंदेला गांव के बिना माता पिता के बच्चे कुमारी कामिनी कंवर वेदिका कंवर चन्द्र नैना कंवर भुपेश कंवर पालेन्द सिंह कंवर को उनकी दयनीय स्थिति से अवगत होकर सभी के लिए पढ़ाई लिखाई के खर्च के लिए दस हजार रुपए कि सहयोग राशि अपनी तरफ़ स्वेच्छा से प्रदान किया एवं बच्चों को आगे कि पढ़ाई खेलकूद आदि प्रतियोगि परिक्षाओं कि तैय्यारी के लिए यथासंभव सहयोग प्रदान करने कि विचार व्यक्त किए तथा उनके घर बुंदेला में सहयोग राशि प्रदान किया गया जिसमें गांव कि गणमान्य व्यक्ति उमेश कुमार वरिष्ठ समाजसेवी एवं सचिव श्री महिला डेवलप फाउंडेशन तथा समाज सेवी सरपंच श्रीमती कांति मेंदराम जी आदिवासी समाज मुन्ना कंवर फिरतराम विश्वकर्मा एवं श्रीमती नीता कांत सुमन,सुनिल महादेव यादव बलराम श्रीवास आदि उपस्थित थे पढ़ाई के लिए सहयोग प्राप्त कर बच्चों के चेहरे में मुस्कान दिखा एवं जल बाई पैकरा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य कि कामना प्रेषित किया