राष्ट्रीय

अंचल की प्रतिभावान श्री मद भागवत कथा विदुषी महिला श्री मति सविता गोस्वामी

अंचल की प्रतिभा वान महिला! श्रीमद्भागवत कथा विदुषी महिला श्रीमती सविता गोस्वामी ।

अंचल के सुविख्यात ,परम विदुषी भागवत कथा वाचिका श्रीमती सविता गोस्वामी जी को राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान 2024से विभूषित किया गया।

जनादेश 24न्यूज संपादक रामखिलावन यादव कमरीद छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान 2024 के अंतर्गत नगर अंचल एवं प्रदेश में धर्म , संस्कृति और अध्यात्म में अपने अद्वितीय योगदान के लिए श्रीमती सविता गोस्वामी जी को राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया । यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के कर-कमलों से प्रदान किया गया ।
सम्मान समारोह अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में जांजगीर-चांपा विधायक माननीय व्यास नारायण कश्यप, पामगढ़ विधायक माननीय शेषराज हरबंश, अकलतरा विधायक माननीय राघवेंद्र सिंह , जैजैपुर विधायक माननीय बालेश्वर साहू, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन माननीय ईश्वर दुबे और प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब माननीय कुलवंत सिंह सलूजा एवं वरिष्ठ पत्रकार रायपुर माननीय कुमारी धानी पटेल उपस्थित थी ।
साहित्यकार शशिभूषण सोनी तथा डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य में पारंगत विदुषी श्रीमती सविता गोस्वामी दीदी जी आस्था, भजन एवं वैदिक चैनलों पर अपने कथा वाचन के लिए प्रसिद्ध हैं और अब तक 223 से अधिक श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का रसास्वादन करा चुकी हैं । सम्मान समारोह अवसर पर अपने उद्बोधन में भागवत कथा वाचिका श्रीमती सविता गोस्वामी ने नारी की महत्ता और उसके उच्च स्थान पर जोर देते हुए कहा कि नारी को सृष्टि में प्रथम दर्जा प्राप्त हैं । हमारे धार्मिक शास्त्रों और परंपराओं में भी इसे निरंतर प्रतिपादित किया गया हैं । यही कारण हैं कि हम महादेव के नाम से पहले ‘उमापति महादेव’, श्रीराम के नाम से पहले ‘सीता-राम’, और श्रीकृष्ण के नाम से पहले ‘राधा-कृष्ण’ का उच्चारण करते हैं । यह केवल एक सांकेतिक परंपरा नहीं है, बल्कि नारी के प्रति सम्मान और श्रद्धा का प्रतिरूप हैं।”
उन्होंने आगे कहा , ” नारी सृष्टि की जननी हैं, वह जीवन की धुरी हैं । जिस प्रकार हम अपने जीवन में भगवान का स्मरण करते हैं, उसी प्रकार नारी का आदर करना हमारा कर्तव्य हैं । श्रीमद्भागवत में भी नारी के महत्व को विशेष रूप से दर्शाया गया हैं, जहां भगवान कृष्ण की लीलाओं में राधा रानी का अद्वितीय स्थान हैं । यह प्रमाणित करता है कि नारी शक्ति सृष्टि के हर पहलू में विद्यमान हैं ।”
श्रीमती सविता गोस्वामी जी ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा के पदाधिकारियों, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राजेश अग्रवाल, डीबी वेन्चर्स के धीरेन्द्र बाजपेयी एवं टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह नारी की भूमिका को और भी महत्वपूर्ण बनाते हैं ।आज़ मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ एवं विधायकों की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के 36 विधाओं एवं आयामों में पारंगत नारी शक्तियों को सम्मानित कर आप सभी ने अत्यंत प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य किया हैं । आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं ।
अंचल में धर्म संस्कृति अध्यात्म की प्रवाहिका,परम विदुषी भागवत वाचिका श्रीमती सविता गोस्वामी को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर चांपा द्वारा राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान 2024 से सम्मानित किए जाने पर प्रेस क्लब चांपा के सभी पदाधिकारी गण,निराला साहित्य मंडल एवं महिला मंडल चांपा, अखिल भारतीय मारवाड़ी सामाजिक संस्थान, समस्त साहित्यिक संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, पारिवारिक सदस्यों एवं शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *