गांधी जन्म-जयंती से लायंस क्लब चांपा का सेवा सप्ताह पखवाड़ा ।
गांधी जन्म-जयंती से लायंस क्लब चांपा का सेवा सप्ताह पखवाड़ा ।
न्यूज़ चांपा । विश्व स्तरीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक- 3233 के लायंस क्लब ,चांपा के द्वारा डिस्ट्रिक के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सेवा सप्ताह गतिविधि के तहत् महात्मा गांधी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण पश्चात बिसाहू दास महंत चिकित्सालय चांपा के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर लायन सदस्यों के द्वारा चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई की गई । इसके पश्चात लायन भवन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें लायन सदस्यों ने महात्मा गांधी के विचारों के संबंध में अपनी-अपनी बातें साझा की और उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया । उक्ताशय क जानकारी लायन संतोष कुमार सोनी ने दैनिक समाचार-पत्रों से सम्बद्ध शशिभूषण सोनी को दी जिसे उन्होंने प्रेस को साझा किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लायंस क्लब के संरक्षक पूर्व प्रांत पाल लायन डॉक्टर विजय कुमार अग्रवाल , लायंस क्लब चांपा के अध्यक्ष लायन राम प्रपन्न देवांगन , सचिव लायन अधिवक्ता संतोष कुमार सोनी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष लायन खूबचंद देवांगन , लायन डॉक्टर के पी राठौर ,लायन डॉक्टर वाई के शर्मा , लायन डॉक्टर जी पी दुबे , लायन डॉक्टर विश्वनाथ बिरथरे, सी ए लायन सुरेश अग्रवाल , लायन विनोद कुमार अग्रवाल ,लायन बैजनाथ देवांगन , लायन मोहन लाल गुलाबानी, लायन नारायण प्रसाद सोनी , लायन संतोष कुमार अग्रवाल सहित अन्यान्न्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में लायन संतोष कुमार सोनी ने उपस्थित सभी लायन सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया ।