राज्य
चांपा के हसदेव नदी के गेमनपुल के नीचे एक नवयुवक की लाश मिलने पूरे इलाके सनसनी फ़ैल गई
चांपा के हसदेव नदी के गेमनपुल के नीचे एक नवयुवक की लाश मिलने पूरे इलाके सनसनी फ़ैल गई
जनादेश 24न्यूज चांपा के हसदेव नदी के गेमन पुल के नीचे एक युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना तब सामने आई जब सुबह पुल से गुजर रहे लोगों ने नदी में शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। चांपा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच और पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बाबा डेरा निवासी मनोज कुमार साहू पिता बुंदेल राम साहू के रूप में हुई है। मृतक की जेब से एक मोबाइल और गणेश पंडाल का कूपन मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।