लछनपुर के बहुचर्चित जमीन घोटाले को लेकर जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर ने प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी व राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा को दिए पत्र*
*लछनपुर के बहुचर्चित जमीन घोटाले को लेकर जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर ने प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी व राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा को दिए पत्र*
*मामला लछनपुर शासकीय जमीन घोटाला*
*संबंधित पटवारी राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार के ऊपर एफआईआर दर्ज करने का दिया ज्ञापन*
*जमीन की वास्तविक जांच के लिए कलेक्टर को मंत्री ने किया आदेशित*
*
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले के हाई प्रोफाइल शासकीय जमीन घोटाला लछनपुर के शासकीय धरसे को निजी लाभ के लिए बिल्डर द्वारा सरकारी आम निस्तारी धरसे की जमीन को विलोपित करके बेजा कब्जा कर लिया गया है। राजस्व विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया और मामले की जांच करवाकर माननीय न्यायालय तहसीलदार ने स्थगन आदेश जारी कर मौका चस्पा किया बिल्डर को नोटिस जारी किया गया है। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
आरोप है कि नारायणी बिल्डर पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण सहित शासकीय धरसा में कब्जा पाया गया है।
मजे की बात यह है की उक्त भूमि सभी खसरो सहित 5.17 एकड़ है पर जिले के राजस्व अधिकारीयो के रहमो करम से एक नया खसरा अभिशरण किया प्रतिवेदित है जिसका नक्शा बिना स्थल निरक्षण के आर आई के द्वारा बना दिए गया और नया नक्शा काटा गया जो जिससे अधिकारी के कृत्य पर सवाल उठने शुरू हो गया है जो घोर लापरवाही के श्रेणी में आती है और व मौके में भूमि 5.17 एकड़ है जिसे 6.02एकड़ रजिस्ट्री कर नामंत्रित कर दिया
इसके बाद राजस्व विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच के लिए पटवारी को निर्देशित किया था जांच उपरांत पटवारी ने तहसीलदार को जांच प्रतिवेदन दिया जिसमें शासकीय जमीन पर
सड़क का निर्माण करना प्रतिवेदित किया गया। जिसके आधार पर जवाब पेश करने न्यायालय में तलब किया है। इसके अलावा लछनपुर के सरकारी घांस (धरसा) जमीन पर कई लोगों द्वारा कब्जा किया गया है। लेकिन अधिकारियों के साथ साठ गांठ के कारण कोई कार्यवाही नहीं होती है। कब्जाधारियों के चलते सरकारी जमीन खत्म हो रही है। दूसरी ओर जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
उक्त संबंध जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर ने बताई है संतोष जनक कार्यवाही नही होने पर आगामी विधानसभा में प्रश्न उठाने एवम प्रदेश के मुखिया से इस आशय की शिकायत करने की बात कही गई हैं व साथ जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी एवम राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा से ज्ञापन दिया गया और कलेक्टर जांजगीर चांपा को जांच को आदेशित किया गया जिस पर कलेक्टर ने जांच दल गठित किया गया।
तत संबंध में सबंधित अधिकारी से चाही गई जानकारी में बताया की फाइल तहसील कार्यालय से मंगाया गया है परिरक्षण करके सभी किस्म के कार्यवाही की जाएगी जांच उपरांत निम्नानुसार कार्यवाही किया जायेगा।