चांपा नगर के लिए गौरवान्वित पल सदर बाजार चांपा स्थित आर के ज्वेलर्स तथा स्वर्णकार समाज की दो-होनहार छात्राओं का एमबीबीएस में हुआ चयन
चांपा नगर के लिए गौरवान्वित पल सदर बाजार चांपा स्थित आर के ज्वेलर्स तथा स्वर्णकार समाज की दो-होनहार छात्राओं का एमबीबीएस में हुआ चयन
न्यूज़ चांपा । सदर बाजार स्थित रुकमणी-कन्हैया अर्थात् आर के ज्वेलर्स चांपा परिवार की दो होनहार छात्राओं का चयन मेडिकल कॉलेज पढ़ाई के लिए हुआ हैं । कुमारी स्नेहा सोनी को एमबीबीएस( मेडिकल ) तथा
कुमारी महिमा सोनी को बी-टेक ( इंजीनियर ) के लिए उच्च शिक्षा हेतु चयन किया गया हैं। प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा, सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, विशेष प्रतिनिधि शशिभूषण सोनी तथा डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी ने बधाई एवं शुभकामना दिया हैं । दोनों छात्राओं से दैनिक समाचार-पूसे सम्बद्ध शशिभूषण सोनी ने चर्चा करते हुए कही कि हमारी सफलता का मूलमंत्र है कड़ी मेहनत और ईमानदारी से अध्ययन मनन करना । मेरे चाचा डॉ किशनलाल सोनी कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं उन्हें हम प्रेरणास्रोत मानकर दिन-रात मेहनत किए और आखिरकार उच्च शिक्षा संस्थान में चयनित होकर सफलता अर्जित किया । नगर सहित समाज के लोगों से बधाईयां मिल रही हैं । अब दुगुनी उत्साह से हम दोनों बहनें घर-परिवार के सपनों को साकार करेंगी । जीवन में हमने जो कुछ भी हासिल किया है और करने जा रही हैं , इसमें हमारे घर-परिवार के लोगों का बहुत बड़ा योगदान हैं । सुश्री स्नेहा सोनी कहती हैं कि मैंने जीवन का हर पल का सदुपयोग करते हुए पूरी प्रतिबद्धता, लगन,एकजुटता और ईमानदारी से अध्ययन किया । हर दिन अपनी मेहनत को कसौटी पर कसती रही और आज़ अपनी शुरुआती मंजिल पर पहुंच गई हूं ।