बिजनेस

PFC Stock: एक साल में निवेशकों को किया साढ़े 3 गुना अमीर, अब पीएफसी के स्टॉक में ये गुंजाइश

<p>पिछले कुछ समय के दौरान कई सरकारी शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है. हाल-फिलहाल में जो सरकारी शेयर मल्टीबैगर बनने में कामयाब हुए हैं, उनमें पावर मिनिस्ट्री के तहत आने वाले पीएफसी का भी नाम शामिल है. इस शेयर ने बीते दिनों शानदार रिटर्न दिया है.</p>
<h3>एक सप्ताह में 12 पर्सेंट मजबूत</h3>
<p>पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी पीएफसी का शेयर शनिवार 18 मई को 2.22 फीसदी की तेजी के साथ 464.90 रुपये पर बंद हुआ. यह पीएफसी के 52-वीक के हाई लेवल 485.50 रुपये के काफी करीब है. बीते 5 दिनों में ही यह शेयर 12 फीसदी से ज्यादा ऊपर जा चुका है, जबकि पिछले एक महीने के दौरान यह शेयर लगभग 17 फीसदी के फायदे में है.</p>
<h3>250 फीसदी से ज्यादा की तेजी</h3>
<p>पीएफसी के शेयर अभी बीते 6 महीने के हिसाब से लगभग 44 फीसदी के और इस साल की शुरुआत से अब तक लगभग 18 फीसदी के फायदे में हैं. बीते एक साल के हिसाब से इसकी तेजी बेमिसाल साबित होती है. इस दौरान शेयर का भाव शानदार 250.81 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ा है. यानी इस दौरान शेयर का भाव साढ़े 3 गुने से भी ज्यादा मजबूत हुआ है. साल भर पहले इसका एक शेयर सिर्फ 132.52 रुपये का था.</p>
<h3>अभी इतना चढ़ सकता है शेयर</h3>
<p>हालिया तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के शेयरों में ब्रोकरेज को अभी और गुंजाइश दिख रही है. ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने इस सरकारी शेयर को 569 रुपये का टारगेट दिया है. यह मौजूदा स्तर से करीब 30 फीसदी ऊपर है. यानी एलारा कैपिटल को लगता है कि पीएफसी का शेयर मौजूदा स्तर से लगभग 30 फीसदी ऊपर जा सकता है.</p>
<h3>मार्च तिमाही में वित्तीय प्रदर्शन</h3>
<p>कंपनी ने बीते सप्ताह ही मार्च तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में पीएफसी का शुद्ध मुनाफा 23.29 फीसदी बढ़कर 7,556.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी का राजस्व साल भर पहले के स्तर से 20.34 फीसदी की तेजी के साथ 24,141.40 करोड़ रुपये रहा.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="घरेलू निवेशकों को मिलेगा विदेशी म्यूचुअल फंड का फायदा, सेबी कर रहा ये तैयारी" href="https://www.abplive.com/business/local-mfs-will-be-able-to-invest-in-overseas-mutual-funds-sebi-is-planning-this-change-2693253" target="_blank" rel="noopener">घरेलू निवेशकों को मिलेगा विदेशी म्यूचुअल फंड का फायदा, सेबी कर रहा ये तैयारी</a></strong></p>

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *