ज़िला

*दीनदयाल अंत्योदय योजना: बिहान अंतर्गत सामाजिक समावेशन एवं सामाजिक विकास, कन्वर्जेंस परियोजना को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन*

*दीनदयाल अंत्योदय योजना: बिहान अंतर्गत सामाजिक समावेशन एवं सामाजिक विकास, कन्वर्जेंस परियोजना को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन*

*समूह के माध्यम से महिलाओ को मजबूत बनाकर आगे बढ़ाने का किया जा रहा कार्य- सीईओ*

जांजगीर-चांपा 30 सितम्बर 2024/ जिला पंचायत सभाकक्ष में विगत दिवस दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सामाजिक समावेशन एवं सामाजिक विकास अंतर्गत खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, जेंडर समानता, सामाजिक समावेशन एवं पी आर आई, सी बी ओ कन्वर्जेंस परियोजना को लेकर जिला स्तरीय बैठक सह कार्यशाला का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे की उपस्थिति में किया गया। बैठक सह कार्यशाला के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं समाज के विभिन्न वर्गों के बीच समानता और सामाजिक न्याय को लेकर बढ़ावा देना है। बैठक में महिला सशक्तिकरण की शपथ भी दिलाई गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में शासन की भागीदारी के माध्यम से महिलाओं की बेहतरी का कार्य किया जा रहा है। सामाजिक-आर्थिक समावेशन और सशक्तिकरण के जरिए लोगों के दैनिक जीवन और आजीविका को बदलने का कार्य हो रहा है। महिलाओं की सशक्तिकरण का जिले में बेहतर तरीके से कार्य किया जा रहा है नारी को आगे किस तरीके से बढ़ाया जा रहा है यह भी मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से सुना। बेहतर आर्थिक सहायता से सहयोग कर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को विधिक सहायता के माध्यम से जानकारियां दी जा रही है और महिलाओं को अगर को दिक्कत या मदद की आवश्यकता है तो वह विधिक सहायता ले सकते हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने बताया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सरकार की भागीदारी का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक समावेशन और सशक्तिकरण के जरिए लोगों के जीवन और उनकी आजीविका को बदलना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि डीएवाई-एनआरएलएम के माध्यम से महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाकर बेहतर बनाया जा रहा है। महिलाओं को समूह के माध्यम से सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओ ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। बैठक सह कार्यशाला में उप संचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *