अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*
*अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*
जांजगीर-चांपा 1 अक्टूबर 2024/ जिला पंचायत के सभाकक्ष में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण,औषधि वितरण किया गया तथा वृद्धजनों के लिए निहित प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम में विधायक श्री ब्यास कश्यप सहित अतिथियों ने समस्त वरिष्ठ नागरिकों को शाल, श्रीफल एवं फूलमाला से सम्मानित किया गया तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित बघेल , बड़ी संख्या में वृद्धजन सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।