राज्य

वैज्ञानिक और व्यावहारिक शिक्षा से राष्ट्र उन्नत बनेगा -“प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले

“वैज्ञानिक और व्यावहारिक शिक्षा से राष्ट्र उन्नत बनेगा -“प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले ”

जनादेश 24न्यूज “जब हम भारत के सभी विद्यार्थियों को वैज्ञानिक और व्यावहारिक शिक्षा देंगे तब कहीं जाकर हमारा देश समोन्नत हो सकता है क्योंकि आज भ्रष्टाचार का बोलबाला है,निजी स्वार्थ के कारण सभी नैतिक मूल्य और मानवीय दायित्व को भूलते जा रहे हैं। ऐसे मौका पर हम सभी शिक्षक साथियों को, विद्यार्थियों को अपने साथ लेते हुए भावी राष्ट्र निर्माण करने का गुरूतर दायित्व निभाना चाहिए। आज हम नैतिक मूल्य और मानवीय प्रतिमानों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर करें। आज के शिक्षक दिवस के अवसर पर हम सबको प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि शिक्षा को हम सदैव सकारात्मक रूप में लेंगे।” उक्त उद्गार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान प्राध्यापक प्रोफेसर(डा.)प्यारेलाल आदिले प्राचार्य, जे.बी.डी.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा ने शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंघिया में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्राचार्य श्रीमती संगीता साव ने मुख्य अतिथि और समस्त शिक्षकों का स्वागत भाषण दिया। प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह के अतिरिक्त कक्षा ग्यारहवीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच भी दिया गया। जिसमें उन्होंने अनुशासन से सफलता की बात कही और अनुशासन समय सारणी के पालन से ही बन सकती है यह बात विद्यार्थियों को बताया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन कु. स्मृति रात्रे एवं अभिषेक रात्रे ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त अतिथियों और शिक्षकों का स्वागत क्रमशः गौतम मानसी आरती संध्या पूजा मनीषा सरस्वती सोनिया आदित्य ने किया। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती सुनीता काठले व्याख्याता अंग्रेजी एवं पर धुर्वे वरिष्ठ व्याख्याता अर्थशास्त्र ने किया। इस अवसर पर अल्बर्ट सेन मिरी सहित विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *