ज़िला
भगवान श्री गणेश के पूजन-हवन कार्यक्रम में शामिल हुए नमीश कश्यप
भगवान श्री गणेश के पूजन-हवन कार्यक्रम में शामिल हुए नमीश कश्यप
जनादेश 24न्यूज जांजगीर चांपा जिले के कमरीद गांव विराजित के रामकन्हाई कश्यप जी स्वाध्यायि के कांप्लेक्स में विराजित हुए थे श्री गणेश जी यहां विराजे हुए भगवान श्री गणेश का पूरे विधि-विधान से पूजन-हवन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया और गांव एवम प्रदेशवासियों की सुख-समृध्दि की कामना की। नामिश कश्यप भाई ने सभी प्रदेशवासियों को अंनत चतुर्दशी की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उनके परिवारजन एवम उनके साथी। उत्तम कश्यप चंदू कश्यप , करन कश्यप रितिक कश्यप देवलाल यादव और पुजारी बाला ऊर्फ शारदा प्रसाद महराज जी उपस्थित थे।