म्हारी मां भीमेश्वरी बेरी आली दर्श दिखाइए री चलो चाल्या मनान नु अपनी कुल की देवी ने ( मारवाड़ी अग्रवाल ) मीठे मीठे शब्दों में बोली गई म्हारे हरियाणे मै एक बेरी गाम सै
म्हारी मां भीमेश्वरी बेरी आली दर्श दिखाइए री चलो चाल्या मनान नु अपनी कुल की देवी ने ( मारवाड़ी अग्रवाल ) मीठे मीठे शब्दों में बोली गई म्हारे हरियाणे मै एक बेरी गाम सै
*न्यूज़ चांपा ।* शक्ति स्वरूपा आराधना का पर्व अर्थात नवरात्रि के सुअवसर पर मां दुर्गा जी की विशेष आराधना की जाती है व मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाते हैं हर भक्त की अभिलाषा होती है की माता रानी के दर्शन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें अभी आने वाले ( *कुंवार नवरात्रि* ) पर्व पर माता रानी के हमें एक बार फिर दर्शन लाभ का सौभाग्य प्राप्त हो ऐसी अभिलाषा लेकर दर्शन को गए माता रानी के दरबार पर इसी कड़ी में डागा कॉलोनी बरपाली चौक निवासी ( *रोशन लाल* *हार्डवेयर* ) के संचालक रोशन लाल – श्रीमती कमला देवी अग्रवाल , विजय ऐरन अग्रवाल ने शक्ति स्वरूपा मां भीमेश्वरी बेरीवाली ( *ऐरन गोत्र की कुलदेवी मां* *बेरीवाली* ) के दरबार पहुंचकर मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया वहां के पुजारी जी के सानिध्य में मां के पावन दर्शन लाभ लेकर श्रद्धा सुमन फूल ( *पुष्प* ) अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किए मां भीमेश्वरी बेरीवाली मां सभी की मनोकामनाएं पूरी करें माता रानी के दरबार में एक बार फिर हाजिरी लग जाए चलो बुलावा आया है मां भीमेश्वरी बेरी वाली माता रानी ने बुलाया है