ज़िला

देवांगन धर्मशाला पहुंचकर तीनों बंधुओं को दी गई श्रद्धांजलि शोक-संवेदना व्यक्त करने पहुंची सांसद श्रीमति कमलेश जांगड़े तथा विधायक व्यास नारायण कश्यप

देवांगन धर्मशाला पहुंचकर तीनों बंधुओं को दी गई श्रद्धांजलि
शोक-संवेदना व्यक्त करने पहुंची सांसद श्रीमति कमलेश जांगड़े तथा विधायक व्यास नारायण कश्यप

न्यूज़ जांजगीर-चांपा । स्थानीय देवांगन समाज के तीन प्रतिष्ठित व्यक्ति संतोष कुमार देवांगन, सुदर्शन देवांगन तथा सच्चिदानंद देवांगन के स्वर्गारोहण उपरांत एक साथ दशगात्र, चंदन और तेरहवीं भोज में शामिल होने जांजगीर-चांपा लोकसभा श्रीमति कमलेश जांगड़े तथा जांजगीर-चांपा जिले के विधायक व्यास नारायण कश्यप पहुंचे और उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक-संवेदना व्यक्त किए । इस दौरान शोक-संतृप्त देवांगन परिवार के उतम कुमार , किशोरी लाल , बनवारी लाल ,महेश्वरी लाल, संजय ,अजय , लखनलाल, देवांगन ,विजय देवांगन को ढ़ाढस बंधाया । उनके साथ पूर्व नपा-उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, मंड़ल भाजपा अध्यक्ष गणेश श्रीवास, मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा श्रीमति डॉ धनेश्वरी जागृति , साहित्यकार शशिभूषण सोनी , नंदकुमार देवांगन,युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरीश मोदी , विजय देवांगन, कृष्ण , रमेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं परिजनों समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे । सितंबर मास में तीनों व्यक्तियों के असमय देहावसान होने पर सांसद श्रीमति कमलेश जांगड़े , विधायक व्यास कश्यप , मोतीलाल देवांगन, शशिभूषण सोनी तथा डॉ धनेश्वरी जागृति ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । तीनों देवांगन बंधुओं परम स्नेही, समाजसेवी और समर्पित व्यक्ति थे । उनके सद्गुणों को जीवन में उतरना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होंगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *