नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योतसना महंत ने पोला पर्व पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई दी
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योतसना महंत ने पोला पर्व पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई दी
संपादक राममखिलावन यादव कमरीद
जनदेश न्यूज 24 जांजगीर चांपा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने पोला पर्व पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा , पोला पर्व किसानो का सबसे बड़ा त्यौहार है, पोला पर्व किसानो और खेतिहर मजदुर के लिए विशेष महत्व रखता है !
किसान अपने खेती करने के लिए बैल जोड़ी का उपयोग करता है और किसान का खेती किसानी का काम जब पूरा हो जाता है इस खुशी में किसान बैल की पूजा अर्चना कर उन्हें स्वादिष्ट व्यंजन खिलाकर यह उत्सव मनाता है !
पोला पर्व हमें यह एहसास कराता है की जो हमारे जीवन में खुशहाली लाता है उनका हम इसी भाव के साथ सम्मान एवं पूजा अर्चना कर उन्हें भगवान के रूप में पूजा करें , डॉ महंत ने इस पावन पर्व पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियो की सुख समृद्धि धन-धान्य के लिए नंदी महाराज से कामना करते हुए पोला पार्व पर सभी को बधाई दी !