ज़िला
जोबी निवासी नरेंद्र कश्यप करंट लगने से हुई है मौत
जोबी निवासी नरेंद्र कश्यप करंट लगने से हुई है मौत
जिला संवाददाता मोतीराम कश्यप
जांजगीर चांपा जिले से लगा हुआ गांव खोखसा गांव में एक किसान नरेंद्र कश्यप पिता शिव प्रसाद कश्यप जोबी निवासी जो अपने खेत में दवाई छिड़काव हेतु गया था लेकिन उस खेत से पार कर बांस के सहारे लाइन ले गाया था जहां घर बनाने का काम चल रहा है और वह तार कही पर से छिल गया था जहां पर से करंट प्रवाहित हो रहा था जिसे किसी को इनकी जानकारी नहीं था और नरेंद्र कश्यप जो अपने खेत में दवाई छिड़काव करने के लिए स्पेयर लेकर गया था जहां उनकी तुरंत करंट लगने से मृत्यु हो गई जिनकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस सूचना मिलते ही मौत का कारण में लगे हुए है छानबीन में लगे हुए है