JEE Main 2024 Paper 2 Session 2 Final Result Released Download Score Card From jeemain.nta.ac.in Direct Link Answer Key
JEE Main Paper 2 Session 2 Result 2024 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन पेपर टू सेशन टू के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं. इन्हें चेक करने के लिए आप एनटीए जेईई मेन्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक लाइव कर दिया गया है. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है- jeemain.nta.ac.in. यहां से आप न केवल रिजल्ट देख सकते हैं बल्कि फाइनल आंसर-की भी डाउनलोड कर सकते हैं, दोनों का लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
फाइनल आंसर-की भी हुई जारी
जेईई मेन पेपर 2 सेशन टू यानी बी.आर्क और बी.प्लानिंग पेपर का न केवल फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है बल्कि फाइनल आंसर-की भी रिलीज कर दी गई है. इन्हें भी कैंडिडेट्स वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. लिंक हम नीचे शेयर कर रहे हैं.
ऐसे रहे इस बार के नतीजे
इस बार की जेईई मेन्स पेपर टू सेशन टू परीक्षा में बी.आर्क में कुल 36,707 कैंडिडेट्स ने एग्जाम पास किया है. बी.प्लानिंग में 16,228 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस बार के एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
रिजल्ट देखने के लिए आपको जिन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी वे हैं एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड. इन्हें डालकर आप परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन्स पेपर टू का सेशन टू 12 अप्रैल के दिन आयोजित किया गया था. इसी के नतीजे अब जारी हुए हैं.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
-
- जेईई मेन्स 2024 पेपर टू सेशन टू का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeemain.nta.ac.in पर.
-
- यहां होमपेज पर आपको JEE Mains 2024 Session 2 Paper 2 Score Card Link नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
-
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको अपने डिटेल यानी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने होंगे.
-
- इन्हें डालें और सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
-
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
-
- इसके साथ ही जेईई मेन्स पेपर टू सेशन टू की फाइनल आंसर-की भी रिलीज कर दी गई है.
-
- इसे भी इसी वेबसाइट के दूसरे लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है.
-
- इस बारे में कोई भी अपडेट या आगे की जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें.