छत्तीसगढ राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में कोसा कासा कंचन की नगरी की नगरी चांपा के आकाश सराफ और अक्षय कुमार एंथोनी की जोड़ी ने दिलाया तीन गोल्ड
उभरते प्रतिभा सम्पन्न युवक ! श्रीमति दामिनी – सूर्यकान्त सराफ के सुपुत्र आकाश ने किया हैं कमाल ।
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शुटिंग स्पर्धा में कंचन की नगरी चांपा के आकाश सराफ और अक्षय कुमार एंथोनी की जोड़ी ने दिलाया हैं तीन गोल्ड ।
*प्रतिभाशाली दोनों युवकों को कलेक्टर कोरबा ,अपर कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने किया हैं सम्मानित ।*
भारतीय राइफल्स संघ के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23 वीं राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा 2024 का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में 385 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के शूटर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड द्वारा किया जाता हैं । प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति चांपा के सचिव शशिभूषण सोनी ने बताया कि दिनांक 13 अगस्त को शुरू हुई इस प्रतियोगिता का समापन 23 अगस्त ,2024 को खेल मंत्री माननीय टंकराम वर्मा जी द्वारा किया गया । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और जिंदल स्टील को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया हैं । गौरतलब तलब हैं कि दीप्ती ज्वेलर्स की संचालिका श्रीमति दामिनी सराफ और सूर्यकांत सराफ के सुपुत्र आकाश सराफ हैं ।
*दोनों खिलाड़ियों को मंत्री टंकराम वर्मा , कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा स्वर्णकार समाज ने किया सम्मानित।*
शशिभूषण सोनी ने बताया कि
छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के आकाश सराफ पिता सूर्यकांत सराफ और विद्युत वितरण विभाग के एस टी एम संभाग में पदस्थ अक्षय कुमार एंथोनी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया , जिसमें आकाश सराफ ने 50 मीटर पीप साइट राइफल शूटिंग प्रोन पोजीशन में जूनियर एवं मेन्स दोनों ही वर्गों में 568 अंक हासिल कर प्रथम स्थान आकर दो गोल्ड मेडल ( स्वर्ण पदक ) हासिल किया और साथ ही प्री नेशनल के लिए भी क्वालिफाई किया । अक्षय कुमार एंथोनी ने 50 मीटर ओपन साइट राइफल 3 पोजिशन के टीम इवेंट मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया हैं । दोनों खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया हैं । इस सफलता पर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना ,पूर्व पार्षद श्रीमती शशिप्रभा-शशिभूषण सोनी , प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा , सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता , शुभ संकेत पोर्टल न्यूज़ जिला संवाददाता एवम जनादेश 24के संपादक डॉक्टर रामखिलावन यादव , डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी, स्वर्णकार समाज के केंद्राध्यक्ष जयदेव सोनी , मार्गदर्शक मधुसूदन सोनी, राजकुमार सोनी, अनिल सोनी, श्रीमति रजनी सोनी, संरक्षक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार सहित अन्यान्य लोगों ने बधाई देकर भविष्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन दिया ।