प्रकाट्य दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनगिनत शुभकामनाएं प्रिय रविन्द्र द्विवेदी जी,आपका नाम हैं जैसे रवि का प्रकाश ।जिसकी किरणों से होता हैं उजाले का एहसास।। जनादेश 24न्यूज रवि की तरह सदा फैलाओ घर-परिवार परिवार में उजास । हर दिल में भरो प्रेम और स्नेह का विश्वास।। आपके जीवन की राहें हों सुगंधित और सरल । हर कठिनाई के आगे रहो सदा अडिग और प्रबल।। हर क्षण रहो आनंद और उल्लास के करीब । आपके जीवन में जलता रहें सफलता का दीप । आज जन्म दिवस का हैं पावन दिवस विशेष ।। साहित्यिक ,सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी अलग पहचान तथा उद्बोधनों में काव्य रस बिखरने वाले मित्र डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी जी का आज़ जन्मोंसव हैं । जन्मदिन की मंगलमयी बधाईयां । समय का पुरस्कार ऐसे व्यक्ति को मिलता हैं , जो निरंतर सक्रिय चिंतनशील और कर्मयोगी हो, तथा जिनकी सोच सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो । ऐसी ही प्रतिभा के धनी रविंद्र कुमार द्विवेदी जी हैं । वे आत्मानंद इंग्लिश स्कूल चांपा में उच्च श्रेणी शिक्षक हैं । निराला साहित्य मंडल के प्रधान सचिव , परशुराम ब्राह्मण समाज के मार्गदर्शक, प्रेस क्लब चांपा के दिशा-निर्देशक , विभिन्न कर्मचारी संगठन से जुड़े तथा धार्मिक आस्था रखने वाले डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी जी को हाल ही में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यापीठ वृंदावन मथुरा द्वारा विद्या वाचस्पति डाक्ट्रेट मानद उपाधि से विभूषित किया गया हैं । साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि व्यक्ति के पास मूलभूत दो-संपदा हैं एक विचार वन्निता और दुसरा परिश्रम ! इन दोनों का समुचित ,सही और समयबद्ध तरीके से उपयोग करके जीवन को सफल , सार्थक और यशस्वी बनाने वाले डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी जी अभिनंदनीय हैं । समय और कार्यक्षेत्र का स्थल कहीं भी हो , सरस्वती पुत्र डॉ द्विवेदी जी का एक पग आगे ही रहता हैं । साहित्यिक नवचेतना जागृत करने निराला साहित्य मंडल से जुड़े और 100 वर्ष पुराने संस्था को पुनः स्थापित कर दिये और वे आज़ इसके प्रधान सचिव हैं । मैंने जीवन में उनके चेहरे पर कभी निराशा नहीं देखा । वे सदा हंसते-मुस्कुराते रहते हैं । प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता , भूपेंद्र देवांगन कमल दीवान प्रबंध संपादक अपना-आवाम पोर्टल न्यूज़, डॉ रामखिलावन यादव जनादेश पोर्टल न्यूज़ संपादक शनि कुमार लहरे संपादक राजधानी से जनता तक से जुड़ने के बाद मेरे से घनिष्ठता बढ़ गई । संस्था कोई भी हो जो काम उन्हें सौंपा गया उसे उन्होंने शारीरिक मानसिक और बौद्धिक क्षमता के साथ पूरा करते हैं और कर भी रहे हैं । आपका स्नेह आत्मीयता और आशीष बना रहे ऐसे व्यक्तित्व को नमन । महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी एवं दक्षिण मुखी हनुमान जी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बनी रहे सुदीर्घ आयु हो इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सादर प्रणाम ।
प्रकाट्य दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनगिनत शुभकामनाएं प्रिय रविन्द्र द्विवेदी जी,आपका नाम हैं जैसे रवि का प्रकाश ।जिसकी किरणों से होता हैं उजाले का एहसास।।
जनादेश 24न्यूज रवि की तरह सदा फैलाओ घर-परिवार परिवार में उजास ।
हर दिल में भरो प्रेम और स्नेह का विश्वास।।
आपके जीवन की राहें हों सुगंधित और सरल । हर कठिनाई के आगे रहो सदा अडिग और प्रबल।।
हर क्षण रहो आनंद और उल्लास के करीब । आपके जीवन में जलता रहें सफलता का दीप । आज जन्म दिवस का हैं पावन दिवस विशेष ।।
साहित्यिक ,सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी अलग पहचान तथा उद्बोधनों में काव्य रस बिखरने वाले मित्र डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी जी का आज़ जन्मोंसव हैं । जन्मदिन की मंगलमयी बधाईयां । समय का पुरस्कार ऐसे व्यक्ति को मिलता हैं , जो निरंतर सक्रिय चिंतनशील और कर्मयोगी हो, तथा जिनकी सोच सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो । ऐसी ही प्रतिभा के धनी रविंद्र कुमार द्विवेदी जी हैं । वे आत्मानंद इंग्लिश स्कूल चांपा में उच्च श्रेणी शिक्षक हैं । निराला साहित्य मंडल के प्रधान सचिव , परशुराम ब्राह्मण समाज के मार्गदर्शक, प्रेस क्लब चांपा के दिशा-निर्देशक , विभिन्न कर्मचारी संगठन से जुड़े तथा धार्मिक आस्था रखने वाले डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी जी को हाल ही में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यापीठ वृंदावन मथुरा द्वारा विद्या वाचस्पति डाक्ट्रेट मानद उपाधि से विभूषित किया गया हैं ।
साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि व्यक्ति के पास मूलभूत दो-संपदा हैं एक विचार वन्निता और दुसरा परिश्रम ! इन दोनों का समुचित ,सही और समयबद्ध तरीके से उपयोग करके जीवन को सफल , सार्थक और यशस्वी बनाने वाले डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी जी अभिनंदनीय हैं । समय और कार्यक्षेत्र का स्थल कहीं भी हो , सरस्वती पुत्र डॉ द्विवेदी जी का एक पग आगे ही रहता हैं । साहित्यिक नवचेतना जागृत करने निराला साहित्य मंडल से जुड़े और 100 वर्ष पुराने संस्था को पुनः स्थापित कर दिये और वे आज़ इसके प्रधान सचिव हैं । मैंने जीवन में उनके चेहरे पर कभी निराशा नहीं देखा । वे सदा हंसते-मुस्कुराते रहते हैं । प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता , भूपेंद्र देवांगन कमल दीवान प्रबंध संपादक अपना-आवाम पोर्टल न्यूज़, डॉ रामखिलावन यादव जनादेश पोर्टल न्यूज़ संपादक शनि कुमार लहरे संपादक राजधानी से जनता तक से जुड़ने के बाद मेरे से घनिष्ठता बढ़ गई । संस्था कोई भी हो जो काम उन्हें सौंपा गया उसे उन्होंने शारीरिक मानसिक और बौद्धिक क्षमता के साथ पूरा करते हैं और कर भी रहे हैं । आपका स्नेह आत्मीयता और आशीष बना रहे ऐसे व्यक्तित्व को नमन । महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी एवं दक्षिण मुखी हनुमान जी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बनी रहे सुदीर्घ आयु हो इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सादर प्रणाम ।