जिला मुख्यालय जांजगीर में संजीवनी हार्ट केयर हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ
स्वस्थ जीवन और स्वस्थ तन-मन के हर दर्द का मरहम हैं संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जांजगीर में ••••
*जिला मुख्यालय जांजगीर में संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिटी अत्याधुनिक हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ ।*
न्यूज़ जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा क्षेत्र में हार्ट केयर और सर्जरी जैसी अत्यावश्यक चिकित्सा सुविधाओं की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी । यहां के नागरिकों को गंभीर हृदय रोगों के इलाज के लिए अक्सर अन्य शहरों की ओर रुख करना पड़ता था , जिससे समय की बर्बादी और आर्थिक बोझ बढ़ता था । इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से बीटीआई चौक, नहरिया बाबा रोड, जांजगीर में संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की जा रही हैं ।
*स्वास्थ्य ही असली धन हैं इसी परिकल्पना का साकार रूप हैं यह संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिटी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हांस्पिटल ।*
स्वास्थ्य ही असली धन हैं इस परिकल्पना को लेकर क्षेत्र में हृदय रोग संबंधी समस्या के समुचित शीघ्र निदान हेतु जांजगीर-चांपा जिले में बीटीआई चौक, नहरिया बाबा रोड पर स्थित संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ 07 सितंबर 2024, शनिवार को सायं 6 बजे किया जा रहा हैं । शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा के माननीय विधायक श्रीयुत व्यास नारायण कश्यप उपस्थित रहेंगे और उनके कर-कमलों द्वारा इस अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधायुक्त हांस्पिटल का उद्घाटन किया जाएगा।
*विशेष बातचीत – संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जांजगीर क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा जहां 24 घंटे हार्ट केयर दंत चिकित्सा , पैथालॉजी जांच तथा हर दर्द का मरहम हैं हमारे पास – कश्यप ।*
संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कश्यप ने दैनिक समाचार-पत्रों से सम्बद्ध शशिभूषण सोनी तथा डॉ राम खिलावन यादव शुभ संकेत पोर्टल न्यूज़ से चर्चा करते हुए बताया कि यह हॉस्पिटल क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा , जहां 24 घंटे हार्ट केयर , दंत चिकित्सा, पैथोलॉजी और फार्मेसी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी । यह न केवल हृदय रोगियों के लिए, बल्कि सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा, जहां अत्याधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी ।
*सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हैं ।*
साहित्यकार तथा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा के पूर्व सहायक प्राध्यापक वाणिज्य शशिभूषण सोनी तथा डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि हमारे देश में आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधा रोटी कपड़ा और मकान के मसले आज़ तक नही सुलझे हैं ऐसे में तन-मन को स्वस्थ और निरोगी रखने स्वास्थ्य की चिंताएं स्वाभाविक हैं । आज़ के समय में सरकारी तंत्र पर निर्भर रहना जरूरी नहीं ऐसी स्थिति में चिकित्सकीय क्षेत्रों में जुड़े डाक्टर अपने स्वयं के व्यवसाय शुरू कर लोगों को लाभान्वित करे । रोग के निदान का आरंभ अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय और विशेषज्ञ चिकित्सक से ही होता हैं । इस दिशा में कार्य-योजना बनाकर कश्यप परिवार ने जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर में संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ दिनांक 07 सितंबर 2024 दिन शनिवार को होने जा रहा हैं । क्षेत्र के नागरिकों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए यह संजीवनी हास्टीटल संकल्पित हैं । जांजगीर-चांपा में इस प्रकार की चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता से ना केवल स्थानीय निवासियों को लाभ होगा , बल्कि निकटवर्ती क्षेत्रों के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे ।
*शुभारंभ अवसर पर अंचल के लोगों को आमंत्रित किया गया हैं : कश्यप ।*
मनुष्य शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना हैं । शरीर में इन्ही तत्वों की कमी होने से व्याधियां उत्पन्न हो जाती हैं । वैसे भी हर मनुष्य की रोग-प्रतिरोधक क्षमता अलग-अलग होती हैं । शरीर के प्रतिरोधक क्षमता कम या समाप्त हो जाने पर शरीर के रोग से पीड़ित रोगी में मुकाबला करने की शक्ति क्षीण हो जाती हैं ऐसे में वृद्धि के लिए चिकित्सक के पास जाते हैं यह बातें संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिटी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हांस्पिटल के संचालक कश्यप परिवार ने कहा । उन्होंने कहा कि संजीवनी अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर जांजगीर-चांपा जिले सहित अन्य जिले के गणमान्य नागरिकों , चिकित्सकों, मीडिया कर्मियों एवं स्थानीय निवासियों को ससम्मान आमंत्रित किया हैं ।