*निराला साहित्य मंडल एवं महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन*
*निराला साहित्य मंडल एवं महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन*
निराला साहित्य मंडल के प्रबंध कार्यकारणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति 2024 में हिंदी दिवस का आयोजन किया जाएगा । सन् 1961 से साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय जिले की प्रतिष्ठित संस्था निराला साहित्य मंडल एवं निराला साहित्य महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष भी हिंदी दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा । यह कार्यक्रम 14 सितंबर, शनिवार को सायं 4 बजे मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में कैलाश सा मिल, पुराना कॉलेज रोड में संपन्न होगा ।
इस विशेष अवसर पर मुख्य प्रवक्ता भागवत भूषण पं. दिनेश कुमार दुबे , मुख्य संरक्षक पं हरिहर प्रसाद तिवारी अखिलेश कोमल पांडेय और नागेंद्र गुप्ता उपस्थित रहेंगे । ये विद्वान वक्ता हिंदी भाषा की महत्ता एवं महानता पर सारगर्भित व्याख्यान देंगे , जिससे उपस्थित साहित्य प्रेमियों को हिंदी भाषा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलेगा । मंडल के प्रधान सचिव श्री रविंद्र द्विवेदी ने बताया कि हिंदी दिवस के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और उसके महत्व को समाज में व्यापक रूप से प्रस्तुत करना हैं । यह आयोजन साहित्य प्रेमियों और हिंदी भाषा के प्रोत्साहन के लिए एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध होगा।
उन्होंने सभी साहित्यकारों, श्रोताओं एवं विभिन्न संस्थानों से इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाने की विनम्र अपील की हैं । प्रचार-प्रसार प्रमुख शशिभूषण सोनी ने साहित्यकारों से समारोह में शामिल होने आग्रह किया हैं।