गोत्राचार्य महर्षि कश्यप जयंती समारोह कंचन की नगरी चांपा के श्रीमती कल्याणी एवं प्रो. अश्विनी केशरवानी कश्यप जयंती समारोह में हुए सम्मानित ।*
गोत्राचार्य महर्षि कश्यप जयंती समारोह कंचन की नगरी चांपा के श्रीमती कल्याणी एवं प्रो. अश्विनी केशरवानी कश्यप जयंती समारोह में हुए सम्मानित ।*
जनादेश 24न्यूज जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत कसौंधन वैश्य समाज के अराध्य देव तथा सृष्टि के रचयिता महर्षि कश्यप जयंती को समाज ने बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया । केशरवानी वैश्य सभा , नगर महिला और नगर तरूण सभा के संयुक्त में आयोजित महर्षि कश्यप जयंती अंबिकापुर नगर में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । सर्वप्रथम केशरवानी भवन में नगर के समस्त केशरवानी बंधुओं , महिलाओं और नवयुवकों की उपस्थिति में महर्षि कश्यप मुनि की पूजा-अर्चना की गई । इसके बाद पूरे अम्बिकापुर नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई , जिसमें महर्षि कश्यप मुनि की झांकियां सजाई गई थी । पूरे नगर के भ्रमण के उपरांत केशरवानी भवन पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित हो गई। पुनः महर्षि कश्यप मुनि की आरती उपरांत अतिथियों का सम्बोधन हुआ ।
*समाज में अब जागृति आई हैं , लोगों में भरपूर उत्साह हैं । आपस में तालमेल बनाकर चलने से ही समाज का उत्थान होगा – प्रो अश्विनी केशरवानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ।*
अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर अश्विनी केशरवानी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में अब जागृति आई हैं , लोगों में भरपूर उत्साह हैं और आपस में तालमेल बनाकर समाज के उत्थान में लगे हुए हैं । यह एक अच्छा संकेत हैं और इस कार्यक्रम में महिलाओं और नवयुवकों नव-युवतियों की उपस्थिति से कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा हैं ।
*आज़ महिला बहनें सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता निभा रही हैं और समाज की उन्नति के लिए प्रयासरत हैं – कल्याणी केशरवानी राष्ट्रीय महिला सभा की संरक्षिका ।*
राष्ट्रीय महिला महासभा की संरक्षिका श्रीमती कल्याणी केशरवानी ने भी सभा को संबोधित किया । उन्होंने अपने कार्यकाल में महिलाओं की जागृति के लिए बहुत प्रयास किया था , जिसकी परिणति आज़ अम्बिकापुर में देखने को मिला, यह अत्यंत प्रसन्नता की बात हैं । आज महिला बहनें समाज के समस्त कार्यक्रम में पूरी सहभागिता निभा रही हैं और समाज की उन्नति के लिए प्रयासरत हैं । अतिथियों ने सभी सामाजिक बंधुओं को महर्षि कश्यप जयंती की हार्दिक बधाई दीश्र। सभा उपरांत प्रोफेसर अश्विनी केशरवानी और श्रीमती कल्याणी केशरवानी का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया । साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि मरीच ऋषि के पुत्र और आर्य नरेश दक्ष के 13 कन्याओं के पुत्र थे। स्कंद केदार के अनुसार इनसे देव, असुर और नागों की उत्पत्ति हुई थी । महर्षि कश्यप जी भगवान ब्रह्मा जी के मानस पुत्र तथा सप्त ऋषियों में से एक व सृष्टि के सृजक माने जाते हैं । महर्षि कश्यप जयंती पर देश-विदेश तथा छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत केशरवानी भाईयों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।