ज़िला
कोसमंदा जनपद सदस्य संजय रत्नाकर की सहयोग से उद्यान विभाग द्वारा फलदार पौधे व बीज का किया गया वितरण
कोसमंदा जनपद सदस्य संजय रत्नाकर की सहयोग से उद्यान विभाग द्वारा फलदार पौधे व बीज का किया गया वितरण।
सुरेश कुमार यादव@कोसमन्दा-ग्राम पंचायत कोसमन्दा में जनपद सदस्य, कृषि सभापति संजय रत्नाकर की सहयोग से उद्यान विभाग चारपारा बलौदा द्वारा शनिवार को किसानों को बीज व फलदार पौधे का वितरण किया गया।बीज में बैगन,भिण्डी, मिर्ची व फलदार पौधे में जामुन,कटहल,अमरूद आदि का पौधा वितरण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित उद्यान विभाग चारपारा बलौदा के अध्यक्ष शिवकुमार चौबे ने बताया कि 80 किसानों को सब्जियों की बीज का किट व फलदार पौधे वितरण किया गया।इस अवसर पर सरपंच गजाधर कौशिक,जनपद सदस्य संजय रत्नाकर, जी.डी. प्रधान,मुन्ना बढ़ाई, शिव चरण यादव,विशेषर साहू,सतीश कश्यप,कन्हैया खरे,श्री राम खरे,हेमन्त राठौर सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।