रायगढ़ के नजदीक टारपाली में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे
रायगढ़ के नजदीक टारपाली में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे
जनादेश 24न्यूज रायगढ़ के नजदीक स्थित टारपाली गांव में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब कोयला परिवहन के लिए जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब कोतरलिया से कोयला लेने घरघोड़ा तिलाईपाली जा रही मालगाड़ी के चार डिब्बे टारपाली के पास अचानक पटरी से उतर गए।मालगाड़ी एनटीपीसी के लारा प्लांट के लिए कोयला ले जाने जा रही थी इसी दौरान पटरी दे उतर गई। राहत की बात यह रही कि मालगाड़ी खाली थी, जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
हादसे की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत सुधार कार्य में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद तीन बोगियों को सफलतापूर्वक पटरी पर वापस लाया गया, जबकि चौथी बोगी को पटरी पर लाने का काम अभी भी जारी है। चूंकि इस रेलवे लाइन का उपयोग पुसौर स्थित एनटीपीसी लारा के लिए कोयला लाने-जाने के लिए किया है इस कारण रेल मार्ग पर अधिक समय तक बाधित नहीं हुआ। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है