समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल ( सक्षम ) के द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा का हुआ समापन
समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल ( सक्षम ) के द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा का हुआ समापन
जिला उपमुख्यालय चांपा,,,, आज 3 सितंबर 2024 को एम एम आर शासकीय महाविद्यालय चाम्पा में नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्रों को सक्षम परिवार की ओर से परिचय देते हुए नेत्रदान और नेत्र सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई सक्षम के कोषाध्यक्ष गणेश सराफ के द्वारा सक्षम के परिचय एवं उद्देश्य 21 प्रकार के दिव्यंगता एवं सक्षम के प्रकोष्ठ एवं आयाम के बारे मे जानकारी दी गई महाविद्यालय के प्रोफेसर डहरिया सर ने नेत्रदान के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी गई सक्षम की अध्यक्ष प्रोफेसर अनुराधा राठौर ने नेत्रदान जागरूकता अभियान के बारे में एवं सुरेश थवाईत भी नेत्रदान पखवाड़ा में नेत्रों की सुरक्षा एवं नेत्र दान के बारे में बताया और किन-किन लोग नेत्रदान कर सकते हैं कौन नहीं कर सकते है इसके नेत्रदान के साथ ही रक्तदान और अंगदान के बारे में भी जानकारी दी गई नेत्रदान से दृष्टि बाधित लोगों को रोशनी आपके नहीं रहने के बाद भी आपके आंख से उनको खुशी मिलेगी और अंत में अनुराधा राठौर जी के द्वारा आभार ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया, उल्लेखनीय की सक्षम परिवार विभिन्न प्रकार के दिव्यांगों के लिए एक ऐसा समर्पित संस्था है जो अपने नाम को सदैव चरितार्थ करता हुआ मिलेगा, क्योंकि सक्षम समर्पण का एक पर्याय साबित हो रहा है जहां दिव्यांगता को संपूर्ण सफलता में बदल देने का पर्याय सक्षम को माना जाता है, यह संस्था जांजगीर चांपा जिला ही नहीं अपितु पूरे देश में अपने नाम को साकार और संपन्न बना रहा है,,,,।