इको फ्रेंडली हैडमेड गणपति ! आने वाले विघ्नों को हरने की शक्ति देते है आओ पधारो म्हारो गणपति बप्पा जी
इको फ्रेंडली हैडमेड गणपति ! आने वाले विघ्नों को हरने की शक्ति देते है आओ पधारो म्हारो गणपति बप्पा जी
जनादेश 24न्यूज भगवान गणेश एक प्रिय देवता के रुप में जन-मानस में माने जाते हैं । वह मनुष्य चाहे छोटे हो बड़े अपनी बल बुद्धि विद्या परोपकारिता और श्रद्धालु भक्तों के आने वाले कष्टों को दूर करते हैं इसीलिए हर वर्ग में पूज्यनिय हैं । पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने नन्हे नन्हे हाथों से बनाते हुए इको फ्रेंडली हैडमेड यानी कि मिट्टी के गणेश जी आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं । इससे गणेशोत्सव पर्व को लेकर घर-घर में हर्शोल्लास का माहौल हैं । छोटे-छोटे बच्चों में इस पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं । स्थानीय डागा कॉलोनी बरपाली चौक निवासी रोशन लाल- कमला देवी अग्रवाल के घर में भी सुश्री अंशिका और मास्टर लक्ष्य अग्रवाल ने अपनी मम्मी श्रीमती ( मधु अग्रवाल ) के मार्गदर्शन में नन्हे-नन्हे हाथों से भगवान गणपति की मूर्ति एवं मोदक ( मारवाड़ी ) शब्दों के साथ मूषक वाहन छोटो-सी बनाई । शशिभूषण सोनी ने कहा कि दोनों बच्चों पर भगवान गणेश जी श्रद्धा भक्ति और आशीर्वाद बनाए रखे। जीवन में ढ़ेर सारी खुशियां , समृद्धि फलती-फूलती रहे । गणेश जी प्रतिकात्मक सन्देश देने वाले देव हैं । उनके सूंड़ कष्टों को दूर करने और आशिर्वाद देने में सक्षम हैं। बड़े-बड़े कान ईश्वरीय कृपा और ग्रहणशीलता का प्रतिनिधित्व करते हैं । उनका हाथी का सिर ज्ञान बुद्धि और दुर दर्शिता का प्रतिक हैं । चार भुजाएं सर्व व्यापकता का प्रतिनिधित्व करता हैं ।