अत्यधिक बारिश होने के कारण अचानक नदी में बाढ़ अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राधे लाल नाग एवम उनके ड्राइवर तरुण उसेंडी बाल बाल बचे
अत्यधिक बारिश होने के कारण अचानक नदी में बाढ़ अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राधे लाल नाग एवम उनके ड्राइवर तरुण उसेंडी बाल बाल बचे
थाना परतापुर दिनांक 9/9/2024
आज दिनांक लगभग 11 बजे अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राधेलाल नाग अपने ड्राइवर तरुण उपेंडी के साथ अंतागढ़ स कोइलीबेडा होते हुए पखांजूर आ रहे थे। अत्यधिक बारिश होने के कारण क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं महला बीएसएफ 47 कैंप के नजदीक नाले में बाढ़ की स्थिति थी पुल से करीब 2 फीट ऊपर पानी चल रहा था । जिसमे राधेलाल नाग जी की गाड़ी बह गई नाग जी और उनका ड्राइवर तरुण किसी तरह गाड़ी से बाहर निकले और 100 मीटर दूर बहते हुए पेड़ और झाड़ियों को पकड़कर बचाने हेतु आवाज दे रहे थे । जिस पर बीएसएफ 47 बीएन के टू आई सी श्री ए.के.पांडे के निर्देश पर माहला बीएसएफ कैंप के असिटेंट कमांडेंट प्रेम कुमार गुर्जर अपनी टीम लेकर उनके बचाव हेतु मौके पर पहुंचे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए ।सूचना मिलते ही एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर यशवंत श्याम थाना प्रभारी परतापुर रेस्क्यू टीम और बचाव सामग्री रस्सा आदि लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रस्सा पार्टी द्वारा राधेलाल नाग जी और ड्राइवर तरुण उपेंडी को रेस्क्यू कर किनारे पर सुरक्षित लाया गया । मौके पर विधायक अंतागढ़ श्री विक्रम उसेंडी भी मौजूद थे उन्होंने पूरी रेस्क्यू टीम को बधाई दी । राधेलाल जी और उनके ड्राइवर को उचित चिकित्सा हेतु बीएसएफ 47 बीएन के एंबुलेंस द्वारा पखांजूर हॉस्पिटल लाया गया।