गर्मी की छुट्टी में बच्चों से कराएं यह एक्टिविटी…शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्षमता की नहीं होगी कमी
रांची: रांची के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो चुकी है. ऐसे में अब छोटे बच्चे अपने नानी या फिर दादी के घर जाकर ढ़ेरसारी मस्ती करेंगे. पर मस्ती के साथ-साथ अगर अभिभावक गर्मी की छुट्टी का सही इस्तेमाल कर लिया तो बच्चों को मस्ती के साथ-साथ उनकी शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमता में भी जबरदस्त विकास देखने को मिलेगी.
रांची के कांके स्थित किडजी स्कूल के प्राचार्य रोहित आनंद ने लोकल 18 को बताया गर्मी की छुट्टी 1 महीने की होती है. ऐसे में यह 1 महीना अभिभावक अपने बच्चों के लिए बहुत अच्छे से प्लान कर सकते हैं. हर दिन कुछ समय पढ़ाई के लिए निकाले. लेकिन इसके अलावा बच्चों के जो हॉबीज है उस पर भी विशेष ध्यान दें.
कैसे इस्तेमाल करें गर्मी की छुट्टी को
रोहित आनंद बताते हैं सबसे पहले तो गर्मी की छुट्टी में बच्चों को अपने दादा या नानी के घर जरूर ले जाएं. क्योंकि इससे वह हर एक रिश्ते की वैल्यू समझेंगे. उनकी कदर करेंगे. उन्हें अपने ट्रेडीशन की अच्छी समझ होगी. इससे उनकी जड़ मजबूत होगी. इसके अलावा बच्चों को नई-नई चीजें सीखाने की कोशिश करें. जिसमें पेंटिंग, आर्चरी, ड्राइंग, स्विमिंग, फुटबॉल या कोई अन्य खेल.
उन्होंने आगे बताया इसके अलावा हर दिन 2 घंटे पढ़ाई के लिए अलॉट कर दें. इससे पढ़ाई भी रेगुलर होगी और बच्चों को पर्याप्त मात्रा में हॉबी को फॉलो करने का समय मिलेगा. सबसे जरूरी बात घर के बूढ़े-बुजुर्ग या फिर रिश्तेदारों के बीच बच्चों को बिठाएं. ताकि वह सब के अनुभव से भी कुछ ना कुछ सीखें. इससे बच्चा का इंक्लूसिव डेवलपमेंट होगा.
खेल-कूद है बेहद जरूरी
रोहित आनंद बताते हैं खेलकूद बेहद जरूरी है. कई बार ऐसा होता है कि गर्मी की छुट्टी पर भी कई बार अभिभावक बच्चों को सिर्फ पढ़ने पर ही जोर देते हैं. लेकिन यह गलत है, क्योंकि होबिज़ से बच्चों की बौधिक क्षमता का विकास होता है. वह नई-नई चीजों को देखते हैं, उनका अनुभव बढ़ता है. नई चुनौती लेने से वह डरते नहीं है. आगे चलकर यही छोटी-छोटी चुनौती स्वीकार करते हुए बड़ी चुनौती के लिए जिंदगी में तैयार रहेंगे. ऐसे बच्चे बड़े होकर जागरूक और निडर बनते हैं.
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 12:46 IST