ज़िला
*27 सितंबर को आयोजित होने वाली जिला मेडिकल बोर्ड एवं दिव्यांगता जांच शिविर स्थगित*
*27 सितंबर को आयोजित होने वाली जिला मेडिकल बोर्ड एवं दिव्यांगता जांच शिविर स्थगित*
जांजगीर -चांपा 26 सितंबर 2024/ सिविल सर्जन सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि 27 सितंबर 2024 को सभी नियमित अधिकारी / कर्मचारियों की हड़ताल मे होने के कारण जिला मेडिकल बोर्ड एवं दिव्यांगता जांच शिविर को स्थगित किया गया है। उक्त शिविर की आगामी सूचना पृथक से दी जावेगी।