*उपसंचालक महिला एवं बाल विकास ने वजन त्यौहार कार्यक्रम का किया अवलोकन*
*उपसंचालक महिला एवं बाल विकास ने वजन त्यौहार कार्यक्रम का किया अवलोकन*
जांजगीर-चांपा, 23 सितम्बर 2024/ श्री मुक्तानंद खुटे उपसंचालक महिला एवं बाल विकास नवा रायपुर द्वारा जिला जांजगीर-चांपा अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना अकलतरा के आंगनबाड़ी केन्द्र क. 4 किरारी एवं आंगनबाड़ी केन्द्र क. 7 तिलई में वजन त्यौहार अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित बच्चों का वजन एवं उंचाई मापन कराते हुये समक्ष में सत्यापन किया गया साथ ही एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत एक पौधा रोपण किया गया इस अवसर पर श्री मुक्तानंद खुटे ने कहा कि पोषण हेतु मौसमी फल, अधिकाधिक हरे-हरे सब्जी खाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही एनीमिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया इस अवसर पर श्रीमती राजेश्वरी पाटले, परियोजना अधिकारी अकलतरा, श्रीमती कोमल पटेल पर्यवेक्षक तथा ग्राम पंचायत किरारी एवं तिलई के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा बच्चों के माता पिता एवं अभिभावक गण उपस्थित रहें।