उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा : मासिक परीक्षा के टॉपर बच्चों से मिले कलेक्टर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जांजगीर में हुआ उड़ान कार्यक्रम का आयोजन
उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा : मासिक परीक्षा के टॉपर बच्चों से मिले कलेक्टर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जांजगीर में हुआ उड़ान कार्यक्रम का आयोजन
*लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखकर पूरी लगन से करें पढ़ाई – कलेक्टर*
*बच्चों को पढ़ाई के संबंध में दिए टिप्स*
जांजगीर-चांपा 20 सितंबर 2024/ उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा कार्यक्रम के तहत जिले में शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जिले में समयबद्ध सिलेबस पूर्ण करने के साथ साप्ताहिक तथा मासिक परीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अगस्त के मासिक परीक्षा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के जिले के टॉप 15 रैंक के 30 विद्यार्थियों को जांजगीर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आयोजित उड़ान कार्यक्रम में शामिल किया गया। इस दौरान बच्चों को मासिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए पर्यटन स्थल क्रोकोडाईल पार्क कोटमीसोनार विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया गया साथ ही विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में भी बच्चों को शामिल किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री छिकारा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सही समय व सही दिशा में किया गया प्रयास सार्थक सफलता दिलाता है। अपने लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखें और जो बनना चाहते है उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करें। समय पर निर्धारित सिलेसब को पूर्ण कर प्लानिंग के साथ पढ़ाई करें। इसी प्रकार सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना करते हुए पूरी लगन के साथ पढ़ाई करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के टिप्स दिए। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से पढ़ाई करने में आ रही समस्या पर सवाल-जवाब कर चर्चा करते हुए पढ़ाई करने में मार्गदर्शन किये। इसके पश्चात सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री का वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्वनी भारद्वाज, डीएमसी श्री आर के तिवारी, बीईओ सहित एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
स/क्र