ज़िला
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने किया बी डी एम अस्पताल चांपा का निरीक्षण
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने किया बी डी एम अस्पताल चांपा का निरीक्षण
जांजगीर-चांपा 20 सितम्बर 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सालय (बीडीएम) अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के वार्ड, लैब तथा आपरेशन थियेटर सहित विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने निर्माणाधीन कार्याें की प्रगति की जानकारी ली एवं कार्याें को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ईलाज कराये आए मरीजो से चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ वंदना सिसोदिया, सिविल सर्जन डा. अनिल जगत, एस डी एम श्री नीरनिधि नदेहा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।