मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 49.43 करोड़ की राशि का करेंगे श्रमिकों को वितरण
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 49.43 करोड़ की राशि का करेंगे श्रमिकों को वितरण
जनादेश 24 न्यूज रायपुर 16 सितंबर 2024 प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में 57 हजार से अधिक पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 49 करोड़ 43 लाख 52 हजार 294 रूपए की राशि केन्द्रीय कृत डी.बी.टी. के माध्यम से वितरण करेंगे । कृषि महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर जोरा रायपुर में दोपहर 1 बजें से आयोजित इस सम्मेलन में कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन करेंगे । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप-मुख्यमंत्री श्री अरूण साव और श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े , राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सर्व श्री राजेश मूणत, अनुज शर्मा, मोती लाल साहू, पुरंदर मिश्रा, गुरू खुशवंत साहेब, इन्द्र कुमार साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे ।
राज्य स्तरीय ‘श्रमिक सम्मेलन‘ में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सर्न्न्मिाण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत 47 हजार 726 निर्माण श्रमिकों 38 करोड़ 37 लाख 10 हजार 652 रूपए, छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत 6873 श्रमिकों को 9 करोड़ 86 लाख 58 हजार 500 रूपए एवं छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल अंतर्गत 2496 श्रमिकों को 1 करोड़ 19 लाख 83 हजार 142 रूपए की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से अंतरित की जाएगी ।