छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक ने दिया है बड़ी बयान
छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक ने दिया है बड़ी बयान
जांजगीर चांपा में छत्तीसगढ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक ने बयान दिया है कि सुरक्षा के अभाव में कुछ होगा होगा तो पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा और उन्होंने यह भी कहा है की डीजीपी को लिखकर अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है जांजगीर पहुंची छत्तीसगढ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता जाहिर की है और उन्होंने कहा कि 2 पी एसओ मिले थे इसमें 1को वापस ले लिया गया है कई बार डी जी पी को भी पत्र लिखा जा चुका है लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है और उन्होंने ये भी कहा कि टोनही प्रताड़ना को लेकर कहा की महिला आयोग की सुनवाई मामला अलग ही निकलता है आपसी लड़ाई को लेकर झूठी खबर लिखाया जाता है और बाद में समझौता हो जाते है पुलिस के पास रिकार्ड क्या है ये तो वही बता पाएंगे और फिर उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ महिला आयोग का जल्द ही ऐप बनेगा इसके बाद ऑनलाइन जानकारी मिल सकेगी इसके लिए एन आई सी से काम चला रहे है और यह देश का पहला महिला आयोग होगा जिसका ऐप होगा और किरणमयी नायक जी ने यह भी बताया की जून 24से 5सदस्य की सीट खाली है सी एम और मंत्री को पत्र लिखा गया है सदस्यों कि न्युक्ति से प्रकरण की सुनवाई में तेजी आएगी