दो महान विभूतियों का जन्म-जयंती आयोजित किया गया। राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म-जयंती पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई
दो महान विभूतियों का जन्म-जयंती आयोजित किया गया।
राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म-जयंती पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई
न्यूज़ चांपा । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश व जिला कॉंग्रेस कमेटी के आदेशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म-जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांपा द्वारा स्थानीय थाना चौक के पास बापू बालोद्यान में पुष्पांजलि कर उपस्थित जनों ने विभूतियों के छायाचित्र पर श्रद्धांजलि किया । कार्यक्रम का संचालन सुनील साधवानी ने सर्वप्रथम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल चांपा , जोन प्रभारी नारायण सोनी, अनिल मोदी, प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ताको आमंत्रित कर गांधी तथा शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर फ़ूलमाला, धूप ,दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की । इस दौरान उपस्थिति जन-प्रतिनिधियों व कांग्रेस जनों द्वारा बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित की । जयंती पर पर पूज्य महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जन्म-जयंती पर सुनील कुमार साधवानी , राजेश अग्रवाल, नागेंद्र गुप्ता, अनिल मोदी, समद बेग, आदि ने अपनी बाते रखी ।
*आज़ के भारतवर्ष के निर्माण में दोनों महापुरुषों की भूमिका अविस्मरणीय रही हैं।काश उनके सपनों को वर्तमान सरकार समझते और साकार कर पाते – सुनील साधवानी।*
सुनील साधवानी ने कहा कि हर वर्ष दो अक्टूबर को सत्य अहिंसा और त्याग की मूर्ति महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाते आ रहे हैं। भारत-वर्ष के निर्माण में उनकी अविस्मरणीय भूमिका रही हैं । हम सबके लिए ही नहीं पूरी मानवता के लिए प्रणम्य हैं दोनों महापुरुष ! जिन्होंने देश के लिए आदर्शों पर जीकर दिखलाया, काश उनके सपनों को वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार समझते और उनके सपनों को साकार कर पाते । जयंती पर सादर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष किशनलाल सोनी ने अपनी बातें रखते हुए आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा की । उक्ताशय जानकारी शशिभूषण सोनी को ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील साधवानी ने दी ।
*समारोह में बड़ी संख्या में सहभागी बने कांग्रेस जन ।*
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार साधवानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, विष्णु विश्वकर्मा, किशन सोनी, नारायण सोनी अनिल मोदी, हाजी हनीफ गुरुजी, हरदयाल तंवर, समद बेग, धनीराम गुरुजी, भालचंद्र तिवारी, पार्षद जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता, तमिन्द्र देवांगन, पुसउ सिदार, भीषम, राठौर, रंजन कैवर्त, अंजली देवांगन, गीता केशव सोनी, डुग्गु प्रधान, संतोष अनंत, दिनेश्वर देवांगन, बुटु देवांगन, राजेश्वर मिश्रा, हेमन्त सोनी,श्यामलाल कुर्रे, हरीश पांडेय, गोपाल गुलशन सोनी, इकबाल अंसारी, रामबाई स्वर्णकार, शर्मिष्ठा कंसारी, कविता देवांगन, परदेशी केंवट, टेकु देवांगन, गौरीबाई देवांगन, आशीष कसेर, आशुतोष गोपाल, जीवन बंजारे मकसूद खान, रमेश प्रजापति, अनिल देवांगन, विष्णु गाड़ा, हासिम अंसारी, लक्ष्मीनारायण देवांगन, लखन देवांगन, जगदीश सराफ, राम साधवानी, सुमित चौहान, संजय साधवानी, गणेश विश्वास, इतवारी यादव, अमृत चौहान सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।