उल्लास मेला रायपुर में सक्ति के टीम द्वारा आकर्षक टी एल एम का प्रदर्शन किया गया
उल्लास मेला रायपुर में सक्ति के टीम द्वारा आकर्षक टी एल एम का प्रदर्शन किया गया
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है इस अवसर पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय उल्लास मेला का आयोजन रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में किया गया। इसका उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक रूप से साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालना है। इसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन के आतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक एससीईआरटी डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा (आईएएस), एसएलएमए असिस्टेंट डायरेक्टर प्रशांत कुमार पाण्डेय,एसएलएमए सहायक संचालक योजना एवं वित्त दिनेश कुमार टांक, एससीएल प्रकोष्ठ प्रभारी डेकेश्वर वर्मा के कुशल नेतृत्व में संचालन किया। इस कार्यक्रम संभागवार छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से असाक्षरों की कक्षा को कैसे बेहतर बनाया जाए पर बनाकर लाये टीएलएम की प्रदर्शनी भी जिलेवार की गई। जिसमें शक्ति टीम की ओर से अध्यक्षता अमृत विकास टोपनो जिला कलेक्टर सक्ति के आदेश अनुसार जिला परियोजना अधिकारी एम डी दुबे के कुशल मार्गदर्शन में बी के पटेल समग्र शिक्षा प्रभारी उषा टंडन पुष्पेंद्र कुमार कश्यप मीरा देवांगन दशरथ पटेल आदि द्वारा उल्लास मेला रायपुर में भाग लिया ।जिसमें शक्ति टीम के मास्टर ट्रेनर पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप प्राथमिक शाला सकरेली ब मीरा देवांगन प्राथमिक शाला मसानिया द्वारा टी एल एम प्रदर्शनी लगाया गया जिसमें असक्षारो को बेहतर तरह से साक्षर बनाने के लिए 1 अक्षर एवं शब्द ज्ञान के लिए हस्त निर्मित चित्रों का निर्माण
अक्षर एवं शब्द ज्ञान के लिए शब्द भंडार मॉडल लकड़ी से बना हुआ गणित विषय पर आधारित टी एल एम जिसके माध्यम से चारों संक्रियाएं सीखा जा सकता है,अंक ज्ञान के लिए विभिन्न प्रकार के कार्ड हस्त निर्मित ,जोड़ घटाव के लिए जोड़ घटाव टी एल एम,कंप्यूटर मॉडल टीएलएम,कानूनी जानकारी के लिए बनाया गया मॉडल,मतदाता संबंधी जानकारी के लिए बनाया गया टी एल एम,डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया टी एलएम,साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी के लिए बनाया गया टी एल एम,
डिजिटल घड़ी की समझ के लिए बनाया गया टी एल एम गणित विषय में मात्रा क्वांटिटी के ज्ञान के लिए एवं लीटर के ज्ञान के लिए बनाया गया टी एल एम पैसा जमा करने एवं पैसा निकालना हेतु बनाया गया टी एल एम,आधार कार्ड पहचान के लिए बनाया गया टीएलएम,टिकट टी एल एम शक्ति टीम का टीएलएम को वहां उपस्थित अधिकारी कर्मचारी के अलावा छात्र-छात्राओं ने अवलाकन किया तथा राज्य के मुख्या माननीय मुख्यमंत्री नंदकुमार साय केदार कश्यप अनुज शर्मा राजेंद्र कटारा ने आलोकन किया और आसाक्षरों को पढाये जाने के लिए निर्मित टी एलएम का सराहना किया गया ।