एंटरटेनमेंट

अमिताभ बच्चन के हाथ में लगी थी चोट, फिर इस अंदाज में की फिल्म की शूटिंग, 40 साल पहले पॉपुलर हो गया था स्टाइल

नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 70 के दशक में सुपरस्टार बन गए थे. साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘जंजीर’ ने उन्हें जमकर शोहरत दिलाई. इस फिल्म का डायरेक्शन प्रकाश मेहरा ने किया था. ‘जंजीर’ की बड़ी कामयाबी के बाद अमिताभ बच्चन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से एक सुपरहिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दे डालीं. वो एक ऐसा दौर था जब प्रकाश मेहरा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी सुपरहिट थी. दोनों ने ‘शराबी’ फिल्म के लिए साथ काम किया था, जो काफी चर्चा में रही. फिल्म में अमिताभ बच्चन का स्टाइल उन दिनों ट्रेंड बन गया था.

साल 1984 को रिलीज हुई फिल्म ‘शराबी’ को 40 साल पूरे हो गए हैं. इसमें अमिताभ बच्चन ने विक्की नाम के शराबी का रोल किया था. यह मूवी असल में बाप-बेटे के रिश्ते की उलझी हुई कहानी थी. ‘शराबी’ में अमिताभ बच्चन का वो स्टाइल काफी पॉपुलर हुआ था जहां वह अपनी पैंट की जेब में हाथ रखकर एक्टिंग करते हैं. दरअसल, ऐसा कुछ फिल्म की स्क्रिप्ट में नहीं था. दीवाली में पटाखे के फटने की वजह से अमिताभ बच्चन का हाथ जल गया था. उन्होंने जले हाथ के साथ ही फिल्म की शूटिंग पूरी की थी, जो बाद में पॉपुलर स्टाइल बन गया.

हाथ में लगी चोट बन गई थी स्टाइल
‘शराबी’ में अमिताभ बच्चन के अपोजिट जया प्रदा नजर आई थीं. उन्होंने पॉपुलर टीवी शो इंडियन आइडल में बताया था कि अमिताभ बच्चन का हाथ जल गया था, लेकिन उन्होंने एक स्टाइल के नाते उस हाथ को जेब में रखा और एक रुमाल के साथ दे दे प्यार दे गाने की शूटिंग की थी. कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने भी एक पोस्ट ट्वीट करते हुए बताया था कि, ‘दीवाली में बम फटने से मेरा हाथ बुरी तरह घायल हो गया था. अपना अंगूठा उंगली की तरफ हिलाने के लिए भी मुझे दो महीने लग गए थे.’

amitabh bachchan, sharaabi, amitabh bachchan film sharaabi, amitabh bachchan 1984 movie sharaabi, 1984 film sharaabi, 1984 movie sharaabi, amitabh bachchan burnt his hand while shooting of sharaabi, amitabh bachchan style in sharaabi, sharaabi story, sharaabi star cast, jaya prada, sharaabi completes 40 years, amitabh bachchan jaya prada film sharaabi, jaya prada film sharaabi, sharaabi imdb, sharaabi songs, sharaabi story, sharaabi trivia, sharaabi box office collection, amitabh bachchan most popular style in sharaabi, amitabh bachchan 80s films, amitabh bachchan sharaabi trending, amitabh bachchan best film of 80s, amitabh bachchan news, bollywood news, entertainment news in hindi

‘शराबी’ फिल्म साल 1984 में रिलीज हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)

कैसे आया ‘शराबी’ फिल्म का आइडिया?
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर बताया था कि वह प्रकाश मेहरा के साथ न्यूयॉर्क से त्रिनिदाद जा रहे थे. दोनों फ्लाइट में थे. तब प्रकाश महेरा ने उन्हें सुझाव दिया था कि बाप-बेटे के रिश्ते पर एक फिल्म बनानी चाहिए, जिसमें बेटा शराबी है. इस तरह फिल्म की कल्पना अटलांटिक महासागर के ऊपर करीब 35000 फीट की ऊंचाई पर हुई थी.

सुपरहिट रही अमिताभ बच्चन-प्रकाश मेहरा की जोड़ी
बताते चलें कि अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने का क्रेडिट फिल्ममेकर प्रकाश मेहरा को जाता है. ‘जंजीर’ और ‘शराबी’ के अलावा दोनों ने ‘हेरा-फेरी’, ‘खून पसीना’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘लावारिस’, ‘नमक हलाल’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *